Published On: Tue, Jul 30th, 2024

शौचालय की टंकी में गिरकर किशोर की मौत: घर में 15 फीट खोदा गया था गड्ढा; पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा – Begusarai News


बेगूसराय में मंगलवार की देर शाम शौचालय की टंकी में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना शाम्हो थाना क्षेत्र के सैदपुर सलहा बरारी पंचायत-दो स्थित सलहा बिंद टोली गांव की है। मृतक किशोर की पहचान सिसो बिंद के पुत्र गौरव कुमार (15) के रूप में की गई है।

.

बताया जा रहा है कि सिसो बिंद अपने घर में शौचालय बनवा रहा है। जिसके लिए करीब 15 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सीमेंट का शीट बैठाया गया था। आज शाम सिसो बिंद का पुत्र गौरव कुमार बगल से गुजर रहा था‌। उसे शौचालय की टंकी का अंदाजा नहीं रहा और फिसल कर गड्ढे में गिर गया।

परिजनों ने बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया।

घटनास्थल पर जुटी भीड़।

घटनास्थल पर जुटी भीड़।

जनप्रतिनिधियों ने सहायता का दिया आश्वासन

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि जुटे हुए हैं। जनप्रतिनिधियों ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने मृतक गरीब परिवार को आपदा कोष से मुआवजा देने की मांग की है।

शाम्हो थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोग पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>