शेखपुरा में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: दो सगे भाई और बहनोई गिरफ्तार, 20 लाख से ज्यादा की ठगी का आरोप – Sheikhpura News

शेखपुरा में साइबर थाना और कोसुंभा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सगे भाई और उनका बहनोई शामिल है।
.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमानतपुर गांव निवासी रंजय कुमार और धनंजय कुमार, तथा लखीसराय जिले के अशोकधाम निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है। तीनों को सदर प्रखंड के अमानतपुर गांव स्थित एक गौशाला से पकड़ा गया।
वॉट्सऐप कॉल से करते थे ठगी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग वॉट्सऐप कॉल के जरिए सस्ते लोन का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर थाना के अपर थाना अध्यक्ष साकेत सौरभ और कुसुंभा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह की अगुआई में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान तीनों अपराधी गोशाला में छिपे मिले, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक मोबाइल में फर्जी सिम कार्ड भी मिला।
फर्जी कंपनी और पोस्टरों का करते थे इस्तेमाल
आरोपी अलखैर इस्लामिक फाइनेंस कंपनी और अन्य नामी बैंकों के नाम पर लोगों को कम ब्याज पर लोन देने का लालच देते थे। पुलिस ने फर्जी पोस्टर, कागजात और डेटाबेस भी बरामद किया है।
अब तक की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने देश के विभिन्न राज्यों में 20 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है।
गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।


