शिवराज से आतिशी तक…आज अमृत रत्न सम्मान में करेंगे शिकरत, जान लें शेड्यूल
Amrit Ratan Samman 2024: आज अमृत रत्न सम्मान 2024 का आगाज होने जा रहा है. समारोह के तीसरे संस्करण के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी तक नजर आएंगी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मनसुख मांडविया, रवनीत सिंह बिट्टू के साथ-साथ पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी भी समारोह का हिस्सा बनेंगी. अमृत रत्न सम्मान का उद्देश्य उन भारतीयों को सम्मानित करना है जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. भारतीय लोगों को गर्व करने का अवसर दिया हैं. हमारी कोशिश है कि यह सम्मान किसी भी गैर सरकारी संगठन की ओर से चलाए जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित सम्मान बने. इसके जरिए उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सफलता और उपलब्धियों के नए मानदंड स्थापित किए.
आज दिन की शुरुआत में सुबह 10:45 बजे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के चीफ राजीव कुमार पहुंचेंगे. इसके बाद न्यूज18 इंडिया के मैनेजिंग एडिटर ज्योति कमल का सेशन मेहमानों के साथ होगा. फिर 12:45 बजे से केंद्रीय युवा मामले एवं खेल और श्रम एवं रोज़गार मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचेंगे और लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे. दोपहर डेढ़ बजे से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अमृत रत्न सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 3:50 बजे से फिर ज्योति कमल का सेशन गेस्ट के साथ होगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चौहान का सेशन दोपहर 4:45 बजे से है. फिर 5:15 बजे से केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू न्यूज18 इंडिया के मंच पर अपनी बात रखेंगे. शाम 5:55 बजे दिल्ली की सीएम आतिशी और केंद्रीय मंत्री पीटी उषा का सेशन होगा. फिर शाम 6:35 बजे से संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अमृत रत्न सम्मान समारोह में पहुंचेंगे. 7:25 बजे से पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी न्यूज18 इंडिया की इस खास पहल का हिस्सा बनेंगी.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 09:22 IST