Published On: Thu, Oct 10th, 2024

शिमला में लगाए गए ‘सनातन सब्जी वाला’ के बोर्ड, हिंदू संगठनों ने मुस्लिमों का किया आर्थिक बहिष्कार


शिमला में संजौली मस्जिद मामले का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। अब हिंदू संगठनों ने दुकानों पर सनातन सब्जी वाला के बोर्ड टांगे। इसके पीछे बताई ये वजह…

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाThu, 10 Oct 2024 11:17 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश में शिमला के सबसे बड़े उपनगर संजौली में मस्ज़िद के अवैध निर्माण को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। मस्जिद मामले को लेकर नगर निगम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को ऑल हिमाचल मुस्लिम संगठन ने ऊपरी अदालत में चुनौती देने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ हिंदू सगंठन देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली बाजार में कारोबार करने वाले बाहरी राज्यों से आए विशेष समुदाय (मुस्लिमों) का आर्थिक बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। देवभूमि संघर्ष समिति ने संजौली शहर में हिंदुओं के प्रतिष्ठानों में सनातन सब्जी और दुकान वाला नाम के बोर्ड लगाए।

सनातन सब्जी वाला के बोर्ड लगाने का मकसद

देवभूमि संघर्ष समिति का कहना है कि ‘सनातन सब्जी वाला’ लगाने का मकसद यह है कि स्थानीय लोग हिंदू दुकानदारों से खरीददारी करें और बाहरी लोगों का बहिष्कार करें। देवभूमि संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक विजय शर्मा ने यह कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी तादाद में बाहर से समुदाय विशेष के लोग बिना रजिस्ट्रेशन के कारोबार करने यहां पहुंच रहे हैं और यहां के शांत माहौल को खराब कर रहे हैं। इनका बायकॉट करना है। इसके लिए देवभूमि संघर्ष समिति ने स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ाने का बीडा उठाया है।

पुलिस ने कड़ी करी सुरक्षा व्यवस्था

इस बीच देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से दुकानों में सनातन के बोर्ड लगाए जाने के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। संजौली बाज़ार में तैनात पुलिस के जवान हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं, ताकि माहौल खराब न हो। संजौली में मस्ज़िद मुद्दे को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति के बैनर तले हिंदू समाज के लोगों ने बीते 11 सितंबर को उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़कर मस्जिद स्थल के समीप घुस गए थे। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>