Published On: Wed, Sep 11th, 2024

शिमला में बढ़ा बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ मस्जिद की तरफ भीड़ का कूच; पुलिस का लाठीचार्ज


शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण के मामले में प्रदर्शनकारी बेरिकेडिंग तोड़कर विवादित मस्जिद स्थल की ओर बढ़ रहे हैं। ढली टनल में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई और पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी की। अंतिम समाचार तक प्रदर्शनकारी मस्जिद स्थल के आसपास पहुंच रहे हैं। पुलिस इन्हें खदेड़ने के लिए भरसक कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों के जुटने से संजौली क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से संजौली क्षेत्र में आज सुबह से मध्यरात्रि तक धारा 163 लगाई गई है।

प्रदर्शनकारियों के चलते पुलिस ने आवाजाही की बंद

संजौली के मुख्य प्रवेश द्वारों को पैदल व वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। ढली सब्जी मंडी के पास भारी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं। इन्हें संजौली मस्जिद की ओर बढ़ने से रोकने के लिए ढली टनल के दोनों छोरों पर आवाजाही बंद कर दी गई है। इसके साथ ही अपने समर्थकों संग संजौली पहुंचे हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री कमल गौतम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मस्जिद को सील करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

कमल गौतम ने कहा कि हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके समर्थन में संजौली पहुंचा हूं। वे बोले कि हिंदूओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। सिविल सोसायटी के बैनर तले कुछ लोग संजौली पहुंचकर नारेबाजी करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। हालात काबू में रखने के लिए पुलिस के दंगा नियंत्रक वाहनों को भी संजौली में तैनात किया गया है। जिला पुलिस ने प्रदेश की सभी छह बटालियन को संजौली में तैनात किया है। मस्जिद स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

संजौली में धारा 163 लागू,धरना-प्रदर्शन पर लगी रोक

संजौली में पुलिस बल के साथ मौजूद शिमला के एसपी संजीव गांधी ने किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति से इंकार किया है। उनका कहना है कि हालात सामान्य हैं और रोजमर्रा के काम अन्य दिनों की तरह हो रहे हैं। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि संजौली क्षेत्र में धारा 163 लागू है और बगैर अनुमति धरना-प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लागों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>