शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन: 2 पाली में होगी परीक्षा, अब तक 54 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए – Patna News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
शिक्षक भर्ती भर्ती (TRE 3) का आज अंतिम दिन है। आज परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। आज उच्च माध्यमिक में 22,373 पद के लिए परीक्षा
.
आज पहली पाली में आठ जिलों में परीक्षा
शिक्षक नियुक्ति पुनपरीक्षा के तहत सोमवार को आठ जिलों में पहली पाली में परीक्षा होगी। दूसरी पाली में पटना एवं मुजफ्फरपुर जिले में ही परीक्षा आयोजित होगी। इस बाबत सभी तरह की तैयारी पूरी हो गई है।
आज इन विषयों की होगी परीक्षा
आज 22 जुलाई को सुबह की पाली में शिक्षा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा 11-12 के शिक्षकों के लिए सभी विषय की परीक्षा होगी। वही दोपहर की पाली में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कक्षा 6 से 10 के शिक्षकों के लिए कंप्यूटर, संगीत, कला विषय की परीक्षा होगी।
अब तक 54 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए
बीपीएससी की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण में रविवार को 22 फर्जी अभ्यर्थी धराए। इसके साथ ही फर्जी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर अब 54 हो गई है। शनिवार तक 32 फर्जी पकड़े गए थे।
इनमें कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो आधार से छेड़छाड़ करने के बाद परीक्षा में शामिल होने आए थे। आयोग के मुताबिक सबसे अधिक सहरसा से चार, बेगूसराय से तीन, औरंगाबाद, पूर्णिया, जहानाबाद, गया, भोजपुर, भागलपुर एवं सीवान में दो-दो, पटना एवं मुजफ्फरपुर से एक- एक अभ्यर्थी पकड़े गए।