Published On: Thu, Dec 19th, 2024

शिंदे-फडणवीस की दोस्‍ती में दरार डालने की क‍िसने रची साज‍िश? महाराष्‍ट्र CM ने बताया ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कनेक्‍शन



महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बड़ा दावा क‍िया. उन्‍होंने कहा क‍ि आज से ठीक एक साल पहले महाराष्‍ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार को अस्‍थ‍िर करने की साज‍िश रची गई. हमारे पास इसके सबूत भी हैं. फडणवीस ने इसे राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जोड़ा. क्रोनोलॉजी समझाते हुए फडणवीस ने कहा, 15 नवंबर 2024 नेपाल के काठमांडू में एक बड़ी मीटिंग हुई, जिसमें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लोग और अर्बन नक्सल शामिल हुए. इस मीटिंग में ही महाराष्‍ट्र सरकार को अस्‍थ‍िर करने की साज‍िश रची गई.

भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्‍व में निकाली गई थी.इसमें 180 संगठन शामिल हुए थे. इनमें से 40 संगठनों ने महाराष्‍ट्र में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मिलकर काम क‍िया था. इसके अलावा 48 संगठन फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के हैं. फडणवीस ने कहा, वर्ष 2019 और 2024 के बीच, जिस तरह से मेरे विरोधियों ने मुझे निशाना बनाया, लोगों ने मुझसे सहानुभूति जताई. मैं अपने आलोचकों को माहौल खराब करने के लिए धन्यवाद देता हूं क्योंकि इससे मेरे लिए सहानुभूति पैदा हुई. राज्य ने जाति और क्षेत्र का विचार किए बिना मेरे काम को देखा है और उसी का नतीजा चुनाव में सामने आया. लोगों के एकजुट होने से समाज के ध्रुवीकरण की कोशिशें नाकाम हो गईं. महायुति को पचास प्रतिशत वोट मिले.

इन संगठनों से सावधान रहें
फडणवीस राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में हुई बहस का जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री फडणवीस ने विपक्षी दलों को सावधान करते हुए कहा क‍ि देश में अराजकता फैलाने के लिए उसका इस्तेमाल करने वालों से सावधान रहें. क्‍योंक‍ि कुछ ऐसे संगठन जो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए, जिन्हें महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार और केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार द्वारा अर्बन नक्‍सल‍ियों का मुखौटा संगठन घोषित किया गया था. ऐसे संगठनों का उद्देश्य देश में संवैधानिक निकायों के बारे में लोगों में भ्रम पैदा करना है. यह आपकी देशभक्ति पर सवाल उठाने के बारे में नहीं है, लेकिन आपको यह समझना चाहिए कि आपका इस्तेमाल कौन कर रहा है.

ईवीएम का नया मतलब बताया
ईवीएम पर सवाल उठा रहे विपक्ष को भी फडणवीस ने सावधान क‍िया. उन्‍होंने कहा, ईवीएम का मतलब है ‘एवरी वोट फॉर महाराष्ट्र’ (सभी वोट महाराष्ट्र के लिए) जो हमें मिला. अगर आप जीते, तो यह जनादेश और लोकतंत्र की जीत है, लेकिन अगर आप हारे, तो इसका दोष ईवीएम और चुनाव आयोग पर डाल दो. आप उन संस्थाओं के बारे में अविश्वास पैदा कर रहे हैं जिनके पास संवैधानिक अधिकार हैं. यह लोगों और संविधान का अपमान है जिसने उन्हें वोट देने का अधिकार दिया है.

कांग्रेस का करारा पलटवार
फडणवीस के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्‍ता सुरेंद्र राजपूत ने जवाब द‍िया. उन्‍होंने कहा, महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री फडणवीस तब महाराष्ट्र के गृह मंत्री थे जब भारत जोड़ो यात्रा चल रही थी. अगर महाराष्ट्र के गृह मंत्री फडणवीस, पीएम मोदी और अमित शाह के रहते कोई देश के घुसता है तो इसका मतलब तीनों की सत्ता पर कमजोर पकड़ है. भारत जोड़ो यात्रा में करोड़ों लोग चले थे, पिछड़े दलित गरीब और सभी लोग. नक्सल किसको कहना चाहते हैं. अपनी ही सत्ता को कमजोर बतानेवाले को भारत जोड़ो जैसी पवित्र यात्रा पर आरोप लगाते हैं और आरोप इसलिए लगाते हैं ताक‍ि बाबा साहेब के अपमान की वजह से दलितों को कोपभाजन न करना पड़े.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharastra news, Rahul gandhi latest news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>