Published On: Thu, Nov 21st, 2024

शाम को किया अंतिम सस्कार, सुबह-सुबह अस्थियां चुनने आया परिवार, राख देखते ही बुला ली पुलिस


अपनों को खोना किसी के लिए आसान नहीं होता है. जिनके साथ आपने इतना समय बिताया हो, वो एक समय के बाद आपको छोड़ कर चले जाते हैं. इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता. लेकिन लोग अपनों को खोने के बाद उन्हें रिवाज के मुताबिक मुक्ति देकर आजाद करने की कोशिश जरूर करते हैं. लेकिन क्या हो जब पता चले कि इस मुक्ति के मार्ग में ही किसी ने बाधा डाल दी.

बूंदी में एक शख्स के अंतिम संस्कार के बाद जब चिता ठंडी हुई, तो उसके घरवाले अस्थियां चुनने शमशान गए. लेकिन वहां उन्हें ऐसी चीज नजर आई कि उन्होंने तुरंत पुलिस को बुला लिया. घरवालों का कहना है कि अस्थियों से हड्डियां चुराई गई है. कई लोग इसे काला जादू और टोने-टोटके से जोड़ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शाम को किया था अंतिम संस्कार
घटना बूंदी के माटूंदा रोड के पास बने श्मशान से सामने आया है. यहां बुधवार को वकील कालू मीणा की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इसके बाद परिजन घर चले गए. सुबह जब अस्थियां चुनने वापस आए तो वहां पूरी चिता को उलट-पलट पाया. ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने चिता से हड्डियां चुराने के लिए ऐसा किया था. इसके बाद मृतक के बेटों ने थाने में मामला दर्ज करवाया.

अस्थियां हुई चोरी
एफआईर में बेटों ने अपने पिता की अस्थियां चोरी करने का मामला दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि सुबह जब वो वहां पहुंचे तो पिता की अस्थियां बिखरी हुई थी. खोजबीन के बाद भी उन्हें राख से कुछ नहीं मिला. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में लोगों का गुस्सा देखने को मिला. श्मशान में सीसीटीवी ना होने की वजह से कोई सबूत हाथ नहीं लगा. हालांकि, पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है.

Tags: Ajab Gajab, Black magic, Khabre jara hatke, Last Rites, Looting and robbery, Shocking news, Weird news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>