शादी नहीं करना चाहते थे तेजप्रताप, परिवार ने दबाव बनाया: मामा सुभाष बोले-पूरा परिवार फंस सकता है; चुनाव से पहले लालू परिवार में टूट – Patna News

राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तेजप्रताप को परिवार से भी बेदखल कर दिया है। विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले लालू परिवार में टूट हुई है।
.
तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट के बाद पूरा बवाल हुआ। इसमें लिखा गया था कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’ कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिए गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है।
हालांकि उनके इस दावे के बाद 6 फोटो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।
पहले तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू परिवार में घमासान छिड़ा

लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को किया अलग
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को दोपहर करीब 3 बजकर 9 मिनट पर तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी।
लालू ने X पर लिखा-

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं।

परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

तेजप्रताप और अनुष्का के फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं।
तेजस्वी यादव बोले- बड़े भाई के निजी फैसलों पर सवाल नहीं
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, ‘ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करते और उनकी पार्टी बिहार की जनता के लिए पूरी मेहनत से काम कर रही है। अगर बात मेरे बड़े भाई की है तो राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग होते हैं। उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा हक है। वह स्वतंत्र हैं।’
‘हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने इस बारे में अपनी भावना स्पष्ट कर दी है और जबसे उन्होंने ऐसा कहा है, वो उनकी व्यक्तिगत भावना है। हम लोगों ने इस तरह की बातों पर कोई सवाल नहीं उठाया।’

वहीं रोहिणी ने लिखा–

जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं।
मामा सुभाष यादव बोले- तेजप्रताप को जानबूझकर फंसाया गया
रविवार देर शाम तेजप्रताप के मामा सुभाष यादव ने कहा, ‘जहां तक तेजप्रताप को पार्टी से निकालने की बात है, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकार है, लेकिन किसी को परिवार से निकालने के लिए न्यायालय का सहारा लेना होगा। यह पूरा घटनाक्रम बिहार की जनता को भ्रमित करने के लिए रचा गया है।’
सुभाष यादव ने आरोप लगाया कि तेजप्रताप यादव को जानबूझकर फंसाया जा रहा है ताकि परिवार की साख बचाई जा सके।
परिवार के दबाव में तेजप्रताप ने शादी की- सुभाष यादव
सुभाष यादव ने कहा,

जब तेजप्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हो रही थी, उस समय उन्होंने शादी से इनकार किया था, लेकिन परिवार के दबाव में यह शादी हुई। आज उसी का नतीजा है कि तेजप्रताप को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया।
आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर तेजप्रताप का संबंध किसी और लड़की से है, तो इससे सिर्फ तेजप्रताप ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार कानूनी पचड़े में फंस सकता है।’

तेजस्वी के माई-बहिन योजना पर सुभाष का तंज
तेजस्वी यादव के माई बहिन योजना की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए सुभाष यादव ने कहा, ‘तेजस्वी यादव जनता के लिए योजना बना रहे हैं, लेकिन अपने ही परिवार में हो रहे अन्याय पर चुप्पी साधे हैं। हम लालू परिवार के साथ नहीं, बल्कि उन दो लड़कियों के साथ खड़े हैं, जिनके साथ अन्याय हो रहा है।’
वायरल पोस्ट पर तेजप्रताप ने कहा था- अकाउंट हैक कर लिया गया

तेजप्रताप की यही फोटो वायरल हो रही है।
तेजप्रताप की नई रिलेशनशिप की चर्चा शनिवार शाम उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की गई एक तस्वीर से शुरू हुई। इसमें लिखा गया था कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’
कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद तेजप्रताप ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिए गया है। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है।
हालांकि उनके इस दावे के बाद 6 फोटो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।
7 फोटो वायरल, दावा- तेजप्रताप ने शादी की, लालू के बेटे बोले- फोटो एडिटेड

तेजप्रताप यादव की यह फोटो वायरल है। लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है। वह पटना की रहने वाली है।

सेल्फी लेते दोनों की यह फोटो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ठंड के दिनों की फोटो है।

तेजप्रताप और अनुष्का की यह फोटो भी काफी वायरल है।

तेजप्रताप की इस फोटो से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। कुछ यूजर्स का दावा है कि फोटो करवा चौथ मनाने के दौरान की है। दैनिक भास्कर ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता।

लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की यह फोटो वायरल है। अनुष्का माथे पर सुहाग की निशानी सिंदूर लगाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर अनुष्का की यह फोटो वायरल है। हाथ में मेहंदी और सिर पर राजद की टोपी पहनी दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तेजप्रताप यादव अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं।
कौन हैं अनुष्का यादव
तेजप्रताप की कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव पटना की ही रहने वाली हैं। बताया जाता है कि अनुष्का का भाई पहले RJD के युवा विंग में था। भाई के राजद में रहते हुए ही तेजप्रताप और अनुष्का एक-दूसरे के करीब आए। हालांकि, बाद में उसे पार्टी से निकाल दिया गया था। अभी वो पशुपति पारस की पार्टी में है।
पप्पू यादव ने कहा- प्यार को शादी में बदला, लालू जी को स्वीकार करना चाहिए
पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि तेजप्रताप का फैसला सही है। उन्होंने कहा कि हर चीज में राजनीति सही नहीं है। पार्टी में कई ऐसे नेता है, जिन पर बलात्कार का आरोप है, उनके घर तो लालू यादव बार-बार जाते हैं, बेटे ने तो कोई बलात्कार नहीं किया। प्रेम को शादी में बदला है। लालू जी को इसे स्वीकार करना चाहिए।

————————
ये भी पढ़ें….
पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप का क्या होगा: विधायक रहेंगे या नहीं, टिकट नहीं मिलेगा, संपत्ति का क्या होगा, सभी सवालों के जवाब

पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का भविष्य क्या होगा? उनके समर्थकों के मन में सवाल उठ रहे होंगे कि वे विधायक रहेंगे या नहीं? उन्हें अगले चुनाव में टिकट मिलेगा या नहीं? क्या लालू परिवार तेजप्रताप को संपत्ति से भी बेदखल कर देगा? पूरी खबर पढ़िए
ये खबर भी पढ़िए…
लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला:कहा- बड़े बेटे की हरकत गैरजिम्मेदाराना; कल महिला के साथ पोस्ट वायरल हुई थी

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। लालू ने इसकी जानकारी फेसबुक पर पोस्ट करके दी। तेजप्रताप यादव के एक महिला के साथ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें वह एक लड़की के साथ दिख रहे हैं। यूजर्स तेजप्रताप की दूसरी शादी का दावा कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए