शादी के 10 महीने बाद पत्नी को आया गुस्सा तो चाकू लेकर टूट पड़ी पति पर, 7 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक महिला ने अपने पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पति और पत्नी के बीच झगड़े की यह घटना एक सप्ताह पहले हुई थी. सात दिन से जिंदगी और मौत के झूल रहे पति ने आखिरकार इलाज के दौरान आज अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
विज्ञान नगर थाना पुलिस के अनुसार पति पर हमले की यह वारदात करीब एक सप्ताह पहले छतरपुरा इलाके में बीते 8 नवंबर को हुई थी. पत्नी के हाथों मौत का शिकार हुआ पति शाहरुख लोडिंग वाहन चलाता था. उसकी शादी करीब दस माह पहले ही हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से पति और पत्नी नाजमीन में झगड़े शुरू हो गए. पिछले दिनों उसकी पत्नी छतरपुरा इलाके में स्थित अपने पीहर गई हुई थी.
अपने पीहर में किया था पति पर हमला
गत 8 नवंबर को शाहरुख भी अपनी ससुराल चला गया था. वहां पारिवारिक विवाद के चलते शाहरुख और उसकी पत्नी के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इससे नाजमीन का पारा चढ़ गया. उसने चाकू लेकर ताबड़तोड़ शाहरुख पर हमला कर दिया. इससे शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन पत्नी ने अपने ससुराल को इस बारे में सूचित नहीं किया. बाद में परिजनों को पता चला तो उन्होंने घायल शाहरुख को स्थानीय एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया.
आज इलाज के दौरान टूट गया शाहरुख का दम
अस्पताल में शाहरुख सात दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. आखिरकार शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया. शाहरुख की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. शाहरुख के दो माह का एक बेटा भी है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या शाहरुख की हत्या में नाजमीन के परिवार का कोई अन्य सदस्य भी शामिल है या नहीं?
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 16:20 IST