Published On: Sun, Jun 9th, 2024

शादी के लिए लड़की ने रखी 12 शर्तें, सुनकर हदस गया लड़का, बोला- समझ गया दीदी

Share This
Tags


नई दिल्‍ली. भारतीय परंपराओं और समाज में आमतौर पर शादी-ब्‍याह में परिवार और घर के बड़े-बुजुर्गों का दखल काफी ज्‍यादा होता है. टेक्‍नोलॉजी और बदलते समय का असर इसपर भी पड़ा है. अब शादी योग्‍य लड़का या लड़की के लिए वर या वधू ढूंढ़ने के लिए परंपरागत तरीकों के साथ ही आधुनिक तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. इससे लड़का या लड़की को मनपसंद साथी चुनने का मौका भी मिलता है. अब कई ऐसे ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म हैं, जहां लड़के लिए लड़की और लड़की के लिए लड़का ढूंढ़ा जा रहा है. शादी करने में इंट्रेस्‍टेड ऐसे ही एक लड़का और लड़की का व्‍हा्टसऐप चैट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लड़की ने शादी के लिए ऐसी-ऐसी शर्तें रख दीं कि लड़के के होश उड़ गए और उसने उसी लड़की को ‘दीदी’ कह दिया. लड़के के ऐसा कहने पर लड़की भड़क गई.

अब इस लड़के और लड़की का व्‍हाट्सऐप चैट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि, न्‍यूज 18 हिन्‍दी इस वायरल पोस्‍ट की पुष्टि नहीं करता है. दरअसल, एक लड़के ने Shadi.com पर शादी के लिए अपना प्रोफाइल डाला था. प्रोफाइल मैच करने पर एक लड़की ने अर्पित को व्‍हाट्सऐप पर मैसेज किया और अपनी इंट्रेस्‍ट भी बताई. बातचीत आगे बढ़ी तो दोनों के बीच एक-दूसरे की पसंद और नापसंद की भी चर्चा होने लगी. इसी बीच लड़की ने लड़के के समक्ष शादी की दर्जनभर ऐसी शर्तें रख दीं कि उसके होश उड़ गए. अब इन दोनों का चैट वायरल हो रहा है.

OMG News

लड़का और लड़की के बीच व्‍हॉट्सऐप चैट का स्‍क्रीनशॉट. (Vivek Rastogi के फेसबुक पोस्‍ट से साभार)

लड़की ने शादी करने के लिए रख दी 12 शर्तें
लड़की ने बातचीत के दौरान लड़के के सामने 12 शर्तें रख दीं. इन कंडीशंस को देखकर अच्‍छे अच्‍छों की सांसें फूल जाएंगी. शर्तें इस प्रकार हैं :-

  • अच्‍छी कमाई हो.
  • अपना घर हो.
  • स्‍ट्रॉन्‍ग बैकअप हो.
  • फैसले लेने की आजादी हो.
  • खाना बनाने के लिए नौकर/नौकरानी हो.
  • एक साल में लो लॉन्‍ग ट्रिप हो.
  • हर साल दो स्‍मॉट ट्रिप.
  • मेरे लिए नौकरी करने की बाध्‍यता न हो.
  • मेरे साथ गाली-गलौज और हिंसात्‍मक व्‍यवहार न हो.
  • दहेज नहीं दूंगी.
  • पहले की शादी से कोई बच्‍चा न हो.
  • सास-ससुर का कोई हस्‍तक्षेप न हो.

लड़के की हालत खराब
लड़की की इन शर्तों को सुनकर लड़के के होश उड़ गए. लड़के ने तत्‍काल लड़की को दीदी कहकर संबोधित करना शुरू कर द‍िया. इससे लड़की भड़क गई. दरअसल, लड़के ने कहा, ‘आप बहुत ही डाउन टू अर्थ हैं. आपने काफी कम शर्तें रखी हैं, नहीं तो आजकल लोग बड़ी-बड़ी कंडीशन रख देते हैं. लेकिन आप (लड़की) लड़के के किस शर्त को स्‍वीकार करेंगी?’ इतना सुनते ही लड़की भड़क गई. लड़की ने कहा, ‘क्‍या…तुम पागल हो क्‍या? मैं उससे शादी करूंगी उसे और क्‍या चाहिए?’ इसके बाद लड़के ने कहा कि वह भी आपसे शादी करेगा. आपकी इतनी शर्तें वह मानेगा तो आप भी तो कुछ शर्तें उसकी मानेंगी न. इसके बाद लड़की ने लड़के को झिरक दिया और शिकायत करने की बात भी कही.

Tags: National News, OMG News

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>