Published On: Thu, Dec 19th, 2024

शादी के डेढ़ साल बाद हो गई नए पति की मौत, पत्नी छोड़कर भाग छूटी पुराने सुसराल



नितिन शर्मा.

अलवर. अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक अजीब केस सामने आया है. यहां एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उस युवक ने डेढ़ साल पहले ही अलवर की एक विधवा महिला से शादी की थी. युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी वापस अपने पुराने ससुराल चली गई. युवक के पिता ने पुत्रवधू पर उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. महिला के पहले से तीन बच्चे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. वह पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार भरतपुर के नगर थाना इलाके के पालका गांव का सूरज कोली अलवर के राज भट्टा इलाके में किराए के मकान में रहता था. सूरज कोली मजदूरी करता था. उसने करीब डेढ़ साल अलवर की ही विधवा महिला सुनीता से शादी की थी. अब अचानक बुधवार शाम को सूरज की मौत हो गई. मृतक के पिता रमेश कोली ने सुनीता पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. वे इसके पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका जता रहे हैं.

युवक के पिता ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप
रमेश कोली ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे सूरज के जहर खाने की सूचना मिली थी. इस पर वे दौड़कर वहां गए. वहां से बेटे को अस्पताल लेकर आए. वहां उसकी मौत हो गई. उसके कुछ देर बाद में ही सूरज की पत्नी वापस अपने पुराने ससुराल चली गई. रमेश कोली का आरोप है कि इससे साफ अंदेशा है कि जहर देने के पीछे पत्नी की साजिश है. सुनीता शादी के समय अपने तीनों बच्चों को छोड़कर सूरज के पास आई थी. अब वापस उनके पास चली गई.

पुलिस सूरज की पत्नी पर नजर रख रही है
सुनीता के पहले पति की काफी समय पहले मौत हो गई थी. बहरहाल पुलिस सूरज की पत्नी पर नजर रख रही है. वह सूरज के परिजनों से गहनता से पूछताछ कर रही है. वहीं सुनीता की भी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी मामला केवल आरोपों तक ही सीमित है. पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है. सबूत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 16:06 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>