शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी: दावा- आपत्तिजनक कमेंट करने वाले को पुलिस ने पकड़ा; लेकिन मामला कुछ और निकला

3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह को पिछले दिनों मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। कैप्टन अंशुमान की मां मंजू और पत्नी स्मृति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कीर्ति चक्र दिया था। इस बीच सोशल मीडिया पर शहीद कैप्टन की पत्नी स्मृति की फोटो पर एक शख्स द्वारा अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया।
- इस आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी से जुड़ा स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस बीच कुछ वेरिफाइड एक्स यूजर्स ने दावा किया कि शहीद कैप्टन की पत्नी पर अभद्र कमेंट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दावे से जुड़ा पहला ट्वीट हमें वेरिफाइड एक्स यूजर दीपक शर्मा के एक्स अकाउंट पर मिला। इस ट्वीट में दावा किया गया था कि शहीद कैप्टन की पत्नी के फोटो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
दीपक शर्मा को एक्स पर 71 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं, यूजर की इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 22 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, 6 हजार से अधिक लोग इसे रीपोस्ट कर चुके थे।
हमें ऐसा ही पोस्ट तन्मय श्रीवास्तव नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर के अकाउंट पर भी मिला। इस ट्वीट में लिखा था- शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला इस्लामी जोम्बी हुआ गिरफ्तार। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
पड़ताल के दौरान हमें सुरेंद्र चौधरी नाम के एक्स यूजर का भी ट्वीट देखने को मिला जिसमें यही लिखा गया था- शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
और क्या है सच्चाई ?
क्या सच में यही वो शख्स है जिसने शहीद कैप्टन की पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। जवाब है नहीं।
पुलिस गिरफ्त में नजर आ रहा यह शख्स शहीद कैप्टन की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला यूजर नहीं बल्कि एक अपराधी मोहम्मद कासिम है। कासिम को दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था। साथ ही इस गिरफ्तारी से जुड़ा ट्वीट भी डीसीपी सेंट्रल दिल्ली के एक्स अकाउंट से 6 जुलाई 2024 को किया गया था।
देखें ट्वीट:
ट्वीट में लिखा था-
स्नैचिंग मामले में मुकदमे से बच रहे एक घोषित अपराधी मोहम्मद कासिम को पीएस हौज काजी स्टाफ की टीम ने पकड़ा। लोकल इंटेलिजेंस और निगरानी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई थी।
स्पष्ट है कि जिस व्यक्ति को शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला बताया जा रहा है। असल में वो एक अपराधी है जिसे स्नैचिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050