Published On: Mon, Aug 19th, 2024

शराब संग तीन महिला समेत 4 धराए, ऑटो व ई-रिक्शा जब्त

Share This
Tags


कलुआही, निज प्रतिनिधि। थाना की पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब के साथ तीन महिला तस्कर एवं गाड़ी चालक सहित एक आटो एवं एक ई रिक्शा जब्त किया। थानाध्यक्ष सपन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शराब की खेप जयनगर से मधुबनी की ओर जा रही है। इसके सत्यापन के लिए सअनी संतोष कुमार सिंह व पुलिस बल को भेजा गया। नरार कोठी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ई रिक्शा पर राम गणेश यादव साकिन खेरा टोल थाना जयनगर को 256 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर एक टेंपो की तलाशी ली गई तो जयनगर थाने के गोबराही की शुभकला देवी और साकिन पुरानी बाजार सकरी थाना की चंद्रकला देवी व सपना देवी के पास 119 बोतल नेपाली देसी शराब मिली। महिला तस्कर सहित चालक संतोष साह को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में सअनि संतोष कुमार सिंह के बयान पर कांड दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासतत में भेज दिया गया।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>