Published On: Wed, Aug 14th, 2024

शराब लदी स्कॉर्पियो बदलने के बाद अब थाने से गायब हुआ अवैध माल लदा ट्रक, चौकीदार ने दर्ज कराई FIR


अभी हाल ही में बिहार के सीतामढ़ जिले के सोनबरसा से यह खबर आई थी कि यहां थाने में शराब से लदी नई स्कॉर्पियो सुबह होते-होते पुरानी हो गई। दरअसल थाने में ही हेराफेरी हुई और फिर बदमाश नई स्कॉर्पियो लेकर भाग गए तथा उसकी जगह पुरानी स्कॉर्पियो को थाने में खड़ा कर दिया गया। इस मामले में थानेदार पर गाज भी गिरी थी। अब एक ऐसी ही खबर मुजफ्फरपुर से सामने आई है और यहां भी पुलिस वालों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जिले के एक थाने की अभिरक्षा में खड़ी ट्रक ही गायब हो गई है। पुलिस अब इस ट्रक को ढूंढने में लगी हुई है।

दरअसल फकुली थाना पुलिस अभिरक्षा से 30 लाख रुपए से अधिक की अवैध परचून सामग्री (मिक्सड गुड्स) लदा ट्रक गायब हो गया है। इस ट्रक को राज्यकर अपर आयुक्त (तिरहुत प्रमंडल) ने बगैर कागजात के माल लाने के मामले में पकड़ा था। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला था। अपर आयुक्त ने इसे जब्त कर फकुली पुलिस को सौंपा था।

तीन दिन से गायब इस ट्रक की एफआईआर फकुली थाने में चौकीदार के बयान पर दर्ज की गई है। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। चौकीदार भरत राय ने एफआईआर में कहा है कि सात अगस्त की रात राज्यकर अपर आयुक्त ने यूपी नंबर के ट्रक को सामान समेत जब्त कर थाने पर लाया था। 

जब्ती सूची के साथ ट्रक को थाने के सुपुर्द किया गया था। जगह नहीं रहने के कारण ट्रक को थाना के सामने सड़क किनारे खड़ा किया गया था। ट्रक चालक हरियाणा के झज्जर इलाके के 106 बदसा निवासी योगेश कुमार से गाड़ी की चाबी ले ली गई थी। 10 अक्टूबर की सुबह थानेदार ललन कुमार ने चौकीदार भरत राय से पूछा सड़क पर खड़ा ट्रक कहां है, देखकर आओ।

चौकीदार ने चारों तरफ इसे तलाश किया, लेकिन न ट्रक मिला और न चालक ही कहीं दिखा। पुलिस ने एफआईआर में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ही ट्रक लेकर भाग गया है। एफआईआर में ट्रक चालक और अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। इस संबंध में थानेदार ने बताया कि ट्रक की तलाश की जा रही है। ऑनर का ब्योरा परिवहन कार्यालय से लिया गया है। उसके व चालक के घर पर छापेमारी की जायेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>