वॉलीबॉल महिला खिलाड़ी के साथ कोच ने की छेड़खानी: ट्रायल मैच के दौरान पाटलिपुत्र खेल परिसर में छेड़खानी, दरोगा के खिलाफ निलंबन की अनुशंसा – Patna News

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल की महिला खिलाड़ी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। वॉलीबॉल के कोच ने ही इस हरकत को अंजाम दिया है। दरअसल, बिहार में पहली बार वॉलीबॉल स्टेट लीग का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्
.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने आयोजन किया था।
महानिदेशक से कोच के खिलाफ शिकायत
एक महिला खिलाड़ी अपने कमरे में गई तो कोच भी उसके पीछे कमरे में चला गया। फिर अंदर से दरवाजा बंद कर महिला खिलाड़ी से अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो वह भाग गया। कोच की पहचान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में प्रतिनियुक्त दरोगा संजय कुमार के रूप में हुई है। यह मामला बुधवार का है, जो अब संज्ञान में आया है। पीड़िता ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण को शिकायत की है।
आरोपी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ
महिला इस घटना के बाद सामने नहीं आना चाहती है और ना ही मीडिया से कोई बात करना चाहती है। वहीं, आरोपी का फोन नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। इस सिलसिले में महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने कहा कि मामले के संज्ञान में आने के तुरंत बाद उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपित दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पटना पुलिस को पत्र भेजा जा चुका है। इसके साथ ही उसे निलंबित करने और उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गई है। पटना पुलिस जल्द ही महिला खिलाड़ी का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करेगी।