Published On: Sun, Jun 23rd, 2024

वैष्णो देवी के साथ अर्धकुंवारी देवी के दर्शन की सुविधा मिलेगी, इस वेबसाइट…


जम्मू. माता वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब अर्धकुंवारी गुफा मंदिर में भी आरती दर्शन कर सकेंगे. अधकुंवारी मंदिर में ‘गर्भ गृह आरती दर्शन’ के लिए बुकिंग अब maavaishnodevi.org पर उपलब्ध है. इन सेवाओं में अर्धकुंवारी मंदिर में एक मनमोहक आरती का अनुभव, दिव्य गर्भजून गुफा के आनंददायक दर्शन और प्रसाद शामिल हैं. इसका समय: रोजाना सुबह 6 बजे और शाम 7 बजे होता है. श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष अंशुल गर्ग ने X पर एक पोस्ट में यह जानकारी शेयर की है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 14 अप्रैल को माता वैष्णो देवी प्राचीन यात्रा मार्ग को दिखाई हरी झंडी दिखाई थी. इस मौके पर उपराज्यपाल साथ ही पवित्र कोल कंडोली मंदिर नगरोटा में पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि जम्मू संभाग के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए हर साल 1 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री आते हैं. यह जम्मू-कश्मीर का सबसे पवित्र हिंदू मंदिर है.

इससे भी पहले पिछले साल 22 अक्टूबर को जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता के भक्‍तों के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर लाइव दर्शन की सुविधा और द्विभाषी चैटबॉट की शुरूआत की थी. उपराज्यपाल ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. उन्होंने रूपा प्रकाशन द्वारा माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा पर एक यात्रा गाइड पुस्तक ‘द भक्ति ऑफ शक्ति’ का भी विमोचन किया.

रामलला से लेकर वैष्णो देवी तक दर्शन करिए मात्र इतने रुपए में, IRCTC चलाएगा भारत गौरव ट्रेन, चेक डिटेल

एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि ‘लाइव दर्शन सुविधा श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा यह पहल की गई है.’ उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा तीर्थयात्रियों को प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से, तीर्थयात्रियों से मिले सवालों और शिकायतों के समाधान के लिए चौबीस घंटे की टोल-फ्री हेल्पलाइन को आधिकारिक वेबसाइट के लिए एक द्विभाषी इंटरएक्टिव चैटबॉट ‘शक्ति’ शुरू किया गया. गौरतलब है कि कॉल सेंटर से हर महीने 20,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान की जा रही है.

Tags: Jammu and kashmir, Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>