वेल्डर की बेटी ने रचा इतिहास, 90.60% अंक लाकर बनी स्कल टॉपर, जानें सोनी कौर की Success Mantra

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया. हर साल की तरह इस साल भी बेटियों ने बाजी मारी है. जयपुर में तीनों विषयों में बेटियों ने परचम लहराया है. जयपुर के जगतपुरा में स्थित विमुक्ति गर्ल्स स्कूल, जो विशेष रूप से गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित है, वहां से हर साल निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर बेटियां बोर्ड एग्जाम में सफलता हासिल करती हैं. इस साल 12वीं बोर्ड में विमुक्ति की सोनी कौर ने 90.60% अंक हासिल किए. सोनी कौर से उनकी सफलता लोकल 18 ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन विमुक्ति संस्था ने उन्हें पढ़ने का मौका दिया जिससे उन्होंने यह सफलता हासिल की.
सोनी कौर ने बिना किसी कोचिंग के तैयारी की और NCRT से नोट्स बनाकर पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि पूरे साल हर दिन 1-1 घंटे का ब्रेक लेकर पढ़ाई की, जिससे उनका परिणाम बेहतर आया. सोनी कौर के पिता वैल्डिंग का काम करते हैं और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे उन्हें अच्छे स्कूल में पढ़ा सकें. इसलिए, उन्होंने निःशुल्क शिक्षा देने वाली विमुक्ति गर्ल्स स्कूल से अपनी पढ़ाई की. सोनी कौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विमुक्ति स्कूल को दिया, जो गरीब बच्चियों की शिक्षा को समर्पित है.
विमुक्ति संस्था ने भरी गरीब बच्चों के जीवन में नई उड़ान
जयपुर में ऐसे कई स्कूल हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते हैं. हर साल यहां से बच्चे टॉप करते हैं. इस साल भी तीनों संकायों के बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. विमुक्ति स्कूल में जयपुर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकें. सोनी कौर ने 10वीं में भी अच्छे अंक प्राप्त किए थे और इस साल भी वह स्कूल टॉपर बनी हैं. जयपुर की विमुक्ति संस्था पिछले 20 सालों से गरीब बच्चियों की शिक्षा को उड़ान दे रही है. विमुक्ति संस्था की स्थापना 2004 में हुई थी. वर्तमान में विमुक्ति स्कूल में 700 से अधिक लड़कियां निःशुल्क शिक्षा ले रही हैं और तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा में आफत की बारिश, धूलभरी आंधी के बीच गिरे पेड़ और बिजली के पोल, लोगों को मिली राहत
पिछले साल से शानदार रहा इस साल का परिणाम
इस साल 12वीं बोर्ड में राजस्थान में साइंस में 98.43%, कॉमर्स में 99.07% और आर्ट्स में 97.78% स्टूडेंट पास हुए हैं. इस साल परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे. इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250, आर्ट्स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 स्टूडेंट थे. इस साल 12वीं बोर्ड में आर्ट्स में सबसे ज्यादा 5.78 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 96.88% स्टूडेंट पास हुए. इसमें लड़कियों में 97.86% और लड़कों में 95.80% सफल हुए. वहीं साइंस में 2.60 लाख स्टूडेंट्स में से 97.73% पास हुए, जहां लड़कियों में 98.90% और लड़कों में 97.08% विद्यार्थी सफल रहे. 12वीं के रिजल्ट के बाद बोर्ड जल्द ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी करेगा. इस साल 10वीं के लिए कुल 10 लाख 96 हजार 85 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी है.