वेयर हाउस से बैटरी चोरी मामले में 3 चोर गिरफ्तार: 6 लाख का सामान बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा – Patna News

पटना के नदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वेयर हाउस से बैटरी चोरी मामले में 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सबलपुर विष्णु मंदिर के पास चोरी के सामान के साथ तीनों को पकड़ा है। रविवार देर रात वारदात को अंजाम दिया था।
.
गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश जारी
गोदाम मालिक ने थाने में लिखित आवेदन दिया था। गोदाम से देर रात 30 सोलर बैटरी, इन्वर्टर और 28 पंखे की चोरी हुई थी। सामान की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए है। चोरों की पहचान पक्की दरगाह निवासी दिलीप कुमार, गुलमाहीया बाग के राम विश्वास कुमार और शुकुलपुर निवासी विकास कुमार के तौर पर हुई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रहा है।
चोरी का सारा सामान बरामद
नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऑटो को रोका। तलाशी के दौरान मामले का खुलासा हुआ। चोरी का सारा सामान बरामद हो गया है। इस गिरोह और कौन-कौन शामिल है। चोरी के सामान को कहां बेचा जाता था। इसका पता लगाया जा रहा है।