विवाहिता के साथ तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज
मधेपुर में एक 34 वर्षीय विवाहिता के साथ तीन लोगों द्वारा दुराचार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने 20 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कराई। घटना 3 और 4 सितंबर को हुई, जब महिला एक चिकित्सक के पास गई थी।…
मधेपुर, निज संवाददाता। एक 34 वर्षीय विवाहिता के साथ एक युवक सहित तीन लोगों द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है। दो आरोपित महिला के गांव का तथा एक आरोपी बगल के गांव का है। यह घटना प्रखंड के भेजा थाने के एक गांव में 3 सितंबर 2024 व 4 सितंबर 2024 को घटित हुई बतायी गई है। इस संबंध में पीड़िता ने 20 अक्टूबर की शाम भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित महिला के गांव के दो तथा बगल के गांव के एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। एफआईआर के अनुसार, महिला के पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बीते तीन सितंबर को महिला तबियत खराब होने पर अकेली अपने गांव के बगल के गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां दिखाने गई। जहां उसे जांच करने के लिए कम्पाउण्डर रूम में ले गया। इसके बाद उक्त ग्रामीण चिकित्सक ने उसे एक सुई दे दिया। उसके बाद चिकित्सक के कम्पाउण्डर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, दुराचार की घटना का वीडियो भी बना लिया। जब शाम में महिला को होश आया तो वह रोने-चिल्लाने लगी। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ग्रामीण चिकित्सक तथा उसका कम्पाउण्डर ने अपने घर मे रखकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद चार सितंबर को आरोपी ग्रामीण चिकित्सक महिला को बाइक से लेकर सुपौल चला गया। आरोप है कि वहां ग्रामीण चिकित्सक, कम्पाउण्डर तथा एक अन्य आरोपित ने महिला के साथ सामूहिक दुराचार किया। पीड़िता द्वारा वहां हल्ला करने पर सभी उसे छोड़कर भाग गया। इसके बाद वह किसी तरह अपने गांव वापस आयी। फिर लोगों को तथा पति को घटना की जानकारी दी। आरोप यह भी है कि तीनों आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि कहीं बोलोगी तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को जान से मार देंगे। साथ ही दुष्कर्म वाला वीडियो भी वायरल कर देंगे। वारदात की जानकारी के बाद पीड़ित महिला के पति दिल्ली से घर आए। 18 सितंबर को सामाजिक पंचायती हुई मगर तीनों आरोपित पंचायत में नहीं आये। इसके बाद पीड़िता ने रविवार शाम भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। भेजा थाना के अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने बताया कि पीड़ित महिला का 180 बीएनएसएस के तहत बयान हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।