Published On: Fri, Jul 5th, 2024

वियतनाम से आई बोधगया के युवक की डेड बॉडी: 10 दिन पहले अगलगी में पति-पत्नी की मौत हो गई थी, भारत सरकार की मदद से लाया गया शव – Gaya News


वियतनाम के हिनोई में बोधगया के एक युवक की मौत हो गई थी। अपार्टमेंट में आग लगने से सोहेल और उसकी वियतनामी पत्नी ने दम घुटने की वजह से दम तोड़ दिया था। घटना के 10वें दिन सोहेल की डेड बॉडी को बोधगया लाया गया। विदेश से डेड बॉडी लाने में परिजनों को पुरजोर

.

सोहेल वियतनाम में बीते 6 माह से गाइड की नौकरी कर रहा था। सोहेल बीते दिनों बकरीद के मौके पर बोधगया स्थित अपने घर आया था। सोहेल हिनोई में अगलगी से तीन दिन पहले ही बोधगया से वियतनाम गया था। मृतक के परिजनों ने शॉर्ट-सर्किट घटना की वजह बताई है।

वियतनाम से आई डेड बॉडी।

वियतनाम से आई डेड बॉडी।

वियतनाम एंबेसी तक गुहार लगाई थी

सभी लोग मृतक सोहेल को एक झलक देखने के लिए परेशान थे। इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन डेड बॉडी को बोधगया लाने में जुटे थे। मृतक के परिजन चाहते थे कि भारत सरकार की मदद से सोहेल की बॉडी वियतनाम से बोधगया लाई जाए। ताकि उसके परिजन उसका अंतिम दर्शन कर सकें। परिजन दिन रात एक कर के भारत सरकार की मदद से सोहेल की डेड बॉडी वियतनाम से मंगवाने में सफल हुए। सोहेल के परिजनों ने बोधगया के क्षेत्रीय विधायक, ‘हम’ पार्टी के नेताओं और जिला प्रशासन से लेकर कोलकाता स्थित वियतनाम एंबेसी तक गुहार लगाई थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>