विनेश फोगाट को अब सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, जानें कब CAS करेगा फैसला

ओलंपिक फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट का फैसला 11 अगस्त तक टाल दिया गया है। विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इसको लेकर सीएएस का फैसला रविवार (11 अगस्त) की रात 9 बजकर 30 मिनट पर आने की उम्मीद है। भारत की विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद सुनिश्चित ओलंपिक पदक गंवा दिया था। हालांकि पहलवान विनेश फोगाट ने अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ बुधवार को खेल पंचाट में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए।
खेलों के दौरान विवाद समाधान के लिए विशेष रूप से स्थापित कैस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश की अपील स्वीकार की थी और सीएएस की एकमात्र पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी (ऑस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों विनेश फोगाट, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और आईओए की बात करीब तीन घंटे तक सुनी।
आईओए ने शनिवार को एक बयान में कहा, ”कैस के तदर्थ विभाग ने एकल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट द्वारा विनेश फोगाट बनाम युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिए जाने के लिए समय सीमा एक दिन बढाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है।” इसमें कहा गया, ‘’मामले पर विस्तार से फैसला बाद में जारी किया जाएगा।”
नीरज चोपड़ा के बयान से फैंस हुए मायूस, कहा- विनेश को मत भूलना…
सुनवाई खत्म होने के बाद कैस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि कैस का तदर्थ प्रभाग 10 अगस्त को रात 9 बजकर 30 मिनट पर अपना फैसला सुनाएगा। हालांकि तय समय पूरा होने के बाद फैसला देने के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब इस मामले पर रविवार को फैसला आने की उम्मीद है।