Published On: Mon, Sep 2nd, 2024

विधायक अमानतुल्लाह पर ईडी का एक्शन; सौरभ भारद्वाज बोले- ये घटिया राजनीति से भी घटियापन


आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की छापेमारी और जांच पर आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये केंद्र सरकार की गुंडागर्दी है। इस मामले को उन्होंने घटिया राजनीति से भी घटियापन कहा है। दरअसल ईडी ने छापेमारी के बाद यह एक्शन कथित वक्फ बोर्ड घोटालेसे जुड़े मामले में लिया है।

सौरभ भारद्वाज बोले कि यह एक सड़ा गला मामला है, वक्फ बोर्ड से जुड़ा हुआ मामला। इस मामले में हमारे विधायक को आरोपी बनाया है। पहले शोर मचाना की एसीबी जांच कर रही है। एसीबी ने पूछताछ की। गिरफ्तार किया। मगर उसी एसीबी के मामले के परखच्चे उड़ गए, जब कोर्ट ने उन्हें जमानत दी और कहा कि आपके इस मामले में कहीं पर भी ये आरोप नहीं लग रहा कि पैसे के लेन-देन के आधार पर नौकरी दी गई।

रिकॉर्ड मतो से जीतकर इनकी छाती पर बैठ गए

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके वाबजूद आप वही स्टोरी चलवाते रहे। कभी टीवी पर चलवाया, कभी अखबारों में चलवाया। आप हमारे विधायकों को बदनाम करवाते रहे। मगर वो विधायक रिकॉर्ड मतो से जीतकर आया और फिर इनकी छाती पर बैठ गया। अब वही मामला वही सड़ा गला मामला सीबीआई से जांच करवाई। सीबीआई ने भी जांच करके चार्जशीट दे दी। वहां भी कहीं ये आरोप नहीं है कि अमानतु्ल्लाह साहब ने पैसे लेकर, रिश्वत लेकर किसी को नौकरी दी।

ये क्या गुंडागर्दी है, और कितनी बार तलाशी लेंगे? 

अब उसी मामले में तीसरी एजेंसी आई। पूछताछ कर चुकी है। ये क्या गुंडागर्दी है कि एक पार्टी अपने राजनीतिक विपक्षी दलों के खिलाफ इस तरह से ऐजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ओखला में तीन कमरों का फ्लैट है, उनका। उसमें आप कितने बार तलाशी लोगे। वीडियो सामने आया है कि उसमें उनकी सास लेटी हुई हैं। उनको ट्यूब लगी हुई है। जिसमें से उनके शरीर से मवाद बाहर निकल रही है। दो दिन पहले ऑपरेशन हुआ है। कैंसर से पीडित हैं। मगर आप उनके घर पर फिर से छापा मारने पहुंच गए। मतलब ये तो घटिया राजनीति से भी घटियापन है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>