विदेशी आदमी का बात करने से क्या फायदा; दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव को लपेटा

ऐप पर पढ़ें
बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के विदेश दौरों पर तंज कसते हुए कहा है कि विदेशी लोगों के बारे में बात करने से क्या फायदा। भारतीय जनता पार्टी के कोटे से नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री जायसवाल से पटना में पत्रकारों ने राहुल गांधी के कमल के चक्रव्यूह बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी। इस पर दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के विदेश दौरों का जिक्र करते हुए कहा कि विदेशी लोगों के बारे में बात करने से क्या फायदा। राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वो इतने बड़े विदेशी आदमी की बात नहीं करते हैं।
दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी के कमल का चक्रव्यूह तोड़ने वाले बयान पर कहा- “एक तो हमारे प्रतिपक्ष के नेता हैं। जब सदन चलता है बिहार में तो वो विदेश में रहते हैं। उसी तरह राहुल गांधी कब इस देश में नजर आएंगे, कब बाहर रहेंगे, तो विदेशी आदमी सब का बात करने से क्या फायदा। हम लोग तो देसी आदमी हैं, गांव-देहात के आदमी हैं। राहुल गांधी का पता नहीं, कब देश, कब विदेश, हम इतने बड़े विदेशी आदमी की बात नहीं करते हैं।”
बिना पैसे लिए गरीबों का कोई काम नहीं हो रहा; नीतीश सरकार में बीजेपी मंत्री दिलीप जायसवाल का कबूलनामा
दिलीप जायसवाल को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 25 जुलाई की देर शाम उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की जगह पर बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। उसके बाद से जायसवाल तेवर में हैं। उन्होंने पटना में पार्टी नेताओं की बैठक में सभी मंत्रियों को 1 अगस्त से सहयोग कार्यक्रम करने कहा है जिसमें वो आम जनता और कार्यकर्ता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का हल निकालेंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को अपने-अपने आवास पर मंगलवार और शुक्रवार को सहयोग कार्यक्रम करने कहा गया है। जायसवाल समेत बाकी मंत्री दो-तीन के समूह में प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग दिन बैठकर लोगों की बात सुनेंगे।