वायनाड भूस्खलन हादसा: वैशाली के पांच लापता लोगों में से दो मिले, हाजीपुर सांसद परिजनों से मिलने पहुंचे


लापता लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे हाजीपुर सांसद चिराग पासवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केरल के वायनाड में बीते दिनों हुई भारी बारिश और भूस्खलन की घटना में वैशाली के लापता पांच मजदूरों में से दो मिल गए हैं। जबकि अब भी तीन लापता हैं। जंदाहा प्रखंड के रामपुर चकलाला निवासी दो लोग रंजीत पासवान और साधु पासवान जबकि गरौल के एक बिजनेसिया पासवान लापता हैं। घटना के पांच दिन बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है। तीनों के गांव में पूरी तरह से मातमी सन्नाटा पसरा है। इसी बीच स्थानीय लोगों के अलावा राजनेताओं द्वारा पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, बिजनेसिया पासवान पिता सुरेंद्र पासवान, रंजीत पासवान पिता बाला पासवान, साधु पासवान पिता दिवंगत राम दुलार पासवान यह सभी तीन लोग लापता हैं। जबकि फूल कुमारी देवी का शव मिल गया है। उसके पति उपेन्द्र पासवान घायल हालत में मिले हैं, जिनका इलाज फिलहाल वायनाड में चल रहा है।
घटना के बाद परिजनों से संपर्क टूट जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उनके घर में पांच दिनों से चूल्हे नहीं जले हैं। वहीं, पड़ोस के घरों में भी लोगों का खाना-पीना दुश्वार हो गया है। पीड़ित स्वजनों के रोने चिल्लाने से माहौल एकदम गमगीन बना हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद लापता लोगों के परिजनों से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान जंदाहा पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें उनके परिजनों के मिलने का भरोसा दिलाया है। वहीं, चिराग पासवान के आने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग बारिश में भी चिराग पासवान के जाने तक रुके रहे। आसपास और नाते रिश्तेदार की भीड़ जुटी। वहीं, तीनों लापता लोगों के घर मां-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है जिन्हें अन्य महिलाएं संभालने में लगी हैं। मानो तीनों के परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। रंजीत की माता राजकुमारी देवी और साधु की पत्नी तेतरी देवी सुध-बुध खो चुकी हैं।