Published On: Thu, Jun 20th, 2024

वह दिन दूर नहीं जब… कश्मीर‍ियों से आख‍िर क्‍या वादा कर आए PM Modi, आतंक‍ियों को भी संदेश, कहा-बख्‍शेंगे नहीं


श्रीनगर, लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्‍मू-कश्मीर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्‍होंने श्रीनगर में 1,500 करोड़ रुपये की 84 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया. लेकिन कश्मीरियों से उन्‍होंने ऐसा वादा कर दिया, ज‍िसकी उम्‍मीद वहां के लोग कई वर्षों से लगाए हुए हैं.

पीएम मोदी ने श्रीनगर में रैली के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और वह दिन दूर नहीं जब केंद्र शासित प्रदेश के लोग अपनी सरकार का चुनाव करेंगे तथा अपना राज्य का दर्जा वापस हासिल करेंगे. मोदी ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान और 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा, आप इसके लिए बधाई के पात्र हैं… अब समय आ गया है कि जम्मू एवं कश्मीर के लोग अपने वोट के माध्यम से अपनी सरकार चुनें. इसके लिए विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा भी बहाल किया जाएगा. मोदी ने लोकसभा चुनाव में भारी मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं की तारीफ की और कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित की है.

कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे
श्रीनगर से प्रधानमंत्री ने आतंक‍ियों को कड़ा संदेश भी दिया. हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में हुई आतंकवादी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्‍होंने देश को आश्वस्त किया कि दुश्मनों को सबक सिखाने में वह कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. मोदी ने कहा, अमन और इंसानियत के दुश्मनों को जम्मू-कश्मीर की तरक्की पसंद नहीं है. आज वो आखिरी कोशिश कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर का विकास रुक सके. हाल ही में जो आतंकी वारदातें हुईं हैं, उन्हें सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.

जनता को हमारी नीयत और नीतियों पर भरोसा
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे मोदी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्‍होंने कहा, आज जम्मू कश्मीर में विकास के हर मोर्चे पर बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. इसके तहत यहां हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं. कश्मीर घाटी रेल संपर्क से भी जुड़ रही है. चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे बड़े रेलवे ब्रिज का ज‍िक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इसकी तस्वीरें देखकर तो हर भारतवासी गर्व से भर उठता है. लोकसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं क‍ि जनता को हमारी नीयत और नीतियों पर भरोसा है. मैं देश के लिए दिन-रात जो भी कर रहा हूं, नेक नीयत से कर रहा हूं. मैं बहुत ईमानदारी से, समर्पण भाव से जुटा हूं ताकि कश्मीर की पिछली पीढ़ियों ने जो भुगता है, उससे बाहर निकलने का रास्ता बनाया जा सके.

Tags: Jammu kashir latest news, Narendra modi

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>