वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जीत पर तालिबान का जश्न: लड़ाके हथियार लेकर नाचते नजर आए; जानें वायरल VIDEO का सच
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/वर्ल्ड-कप-में-अफगानिस्तान-की-जीत-पर-तालिबान-का-जश्न.gif)
अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ X पर अफगानिस्तान की जीत से जोड़कर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है।
- इस वीडियो में तालिबानी लड़ाके हाथ में बंदूक लिए नाचते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अफगानिस्तान का है, जहां लोगों ने जीत का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया।
- रोशन राज पुरोहित नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 9 रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। पूरे अफगानिस्तान में जश्न का माहौल। (अर्काइव)
एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- अफगानिस्तान में जश्न। (अर्काइव)
राधे नाम के वेरिफाइड यूजर ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)
कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया। (अर्काइव)
वायरल वीडियो का सच…
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो अब्दुर रहमान मरवत नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
चैनल के मुताबिक, यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले का बताया गया है। जहां एक शादी में कुछ लोग हथियार लेकर नाचते हुए नजर आए थे। वहीं, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये वीडियो चैनल पर 26 मार्च 2021 को अपलोड हुआ था।
![यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/वर्ल्ड-कप-में-अफगानिस्तान-की-जीत-पर-तालिबान-का-जश्न.jpg)
यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।
पड़ताल के दौरान हमें ये वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार इफ्तिखार फिरदौस के X अकाउंट पर भी मिला। ये वीडियो पहले भी गलत दावे के साथ शेयर हुआ था। जिसका खंडन करते हुए इफ्तिखार ने वीडियो का सच बताया था।
15 अगस्त 2021 को इफ्तिखार ने पोस्ट शेयर कर लिखा था- भारतीय चैनल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई शादी में नाच रहे लोगों का वीडियो अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का बताकर दिखा रहे हैं।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। 4 साल पुराना ये वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई एक शादी का है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050
ये भी पढ़ें…
कांग्रेस सांसद से गुस्साई भीड़ ने ऑफिस के शीशे फोड़े : दावा- हर महीने 8500 रुपए देने का वादा किया, पैसे ना मिलने पर लोगों ने किया बवाल; जानें सच
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/1719336538_876_वर्ल्ड-कप-में-अफगानिस्तान-की-जीत-पर-तालिबान-का-जश्न.gif)
सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलजा बंद कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं हैं। कमरे के बाहर खड़े लोग अंदर आने के लिए शीशे के गेट को जबरदस्ती खोलने की कोशिश करते हैं। इस दौरान आक्रोश में आकर लोग गेट पर लगा शीशा फोड़ देते हैं। दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद से लोग 8500 रुपए मांगने ऑफिस पहुंचे थे, पैसे ना मिलने पर लोगों ने ऑफिस के शीशे फोड़ दिए। वायरल वीडियो का सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…