वरना कोलकाता रेप केस जैसा कांड कर देंगे…इलाज कराने आए शख्स ने महिला डॉक्टर को को दे डाली धमकी
नई दिल्ली. कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर को लेकर पूरा देश अभी गुस्से में है. डॉक्टर हड़ताल पर जा रहे हैं, इसके बावजूद पश्चिम बंगाल से ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स इलाज कराने आया, लेकिन थोड़ी सी देरी क्या हो गई, उसने अस्पताल की महिला डॉक्टर को ही धमकी दे डाली. यहां तक कहा कि जल्दी इलाज कर दो, वरना कोलकाता जैसा कांड कर देंगे. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर और नर्सें विरोध में उतर आई हैं.
मामला पश्चिम बंगाल के ईस्ट बर्धमान जिले का का है. यहां एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और नर्सें प्रदर्शन कर रही हैं. उनका आरोप है कि नशे की हालत में मरीज भटार स्टेट जनरल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुस गया. उसने महिला डॉक्टर को धमकी दी कि उसके साथ भी वही करेगा, जो कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुआ है.
जिले के मेडिकल ऑफिसर कहा, मरीज ने महिला डॉक्टर को बकायदा धमकाया. कहा, अगर ठीक से इलाज नहीं किया, तो कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ जैसा हुआ, वैसा ही हाल कर देगा. महिला डॉक्टर ने इसके बाद भी उसका इलाज बंंद नहीं किया. हालांकि, उसने अन्य कर्मचारियों को जब बताया, तो उनमें गुस्सा फैल गया. उन्होंने सीएमओएच से शिकायत की. महिला डॉक्टरों और नर्सों ने सुरक्षा की मांग की है.
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. आरोपी सुशांत रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस उसकी छानबीन कर रही है. इससे पूरे देश के डॉक्टर गुस्से में हैं, उसे फांसी देने और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. देशभर के डॉक्टर आज हड़ताल पर रहने वाले हैं.
Tags: Doctor murder, Doctors strike, Junior Doctors Strike, Kolkata News, Kolkata news today
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 23:00 IST