Published On: Sun, Aug 4th, 2024

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ने पहली बार भरा फर्राटा, 130 KMPH की टॉप स्‍पीड


नई दिल्‍ली/चेन्‍नई. भारतीय रेल अपनी सेवाओं को बेहतर करने में लगातार जुटा है. इंडियन रेल ने पिछले कुछ सालों में बेजोड़ तकनीक का नमूना पेश करते हुए सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन को पटरियों पर उतारने में कामयाबी हासिल की है. आज के दिन सेमी हाई-स्‍पीड वंदे भारत ट्रेन देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में यात्रियों को बेहतरीन यात्रा का अनुभव दे रहा है. जल्‍द ही वंदे भारत कैटेगरी में स्‍लीपर ट्रेन भी लॉन्‍च होगी. इन सबके बीच इंडियन रेलवे ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है. कम दूरी की प्रीमियम वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया है. सेफ्टी ट्रायल रन की यह पक्रिया आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. इसके बाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को देशवासियों की सेवा के लिए पटरियों पर उतार दिया जाएगा.

दरअसल, भारतीय रेलवे ने देश के लाखों-करोड़ों यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे जल्‍द ही अपने यात्रियों को बहुत बड़ी सौगात देने वाला है. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का सफल सेफ्टी रन हुआ. इंडियन रेलवे ने देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया है. ऐसे में अब कम दूरी के इस प्रीमियम ट्रेन का सपना जल्‍द ही पूरा होने की उम्‍मीद बढ़ गई है. मालूम हो कि रेलवे वंदे भारत का वंदे मेट्रो संस्करण को लॉन्च करने जा रहा है, ताकि आसपास के शहरों में आवागमन की सुविधा को और बेहतर किया जा सके.

130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन छोटी दूरी के लिए होगी. रेलवे ने वंदे मेट्रो का चेन्नई से कटपाडी जंक्शन के बीच ट्रायल रन किया. ट्रायल रन के दौरान रेलवे सुरक्षा के चीफ कमिश्नर वंदे मेट्रो में सवार थे. बता दें कि वंदे मेट्रो को कुछ महीने पहले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया था. यह ट्रेन पूरी तरह से AC है. इसका मतलब यह हुआ कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में सभी कोच एसी होंगे. साथ ही इस ट्रेन की टॉप स्‍पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन की तरह ही सुविधाएं होंगी. सुरक्षा का भी पूरा-पूरा ख्‍याल रखा गया है.

FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 16:10 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>