Published On: Tue, Oct 22nd, 2024

लॉरेंस बिश्नोई के सिर पर 1 करोड़ का इनाम रखने वाले राज शेखवात कौन, क्या दुश्मनी

Share This
Tags


डॉ. राज शेखावत क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। गुजरात के वडोदरा से संगठन चलाने वाले शेखावत ने अपने एक्स बायो में बताया है कि वह बीएसएफ में सेवा दे चुके हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, वडोदराTue, 22 Oct 2024 10:16 AM
share Share

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम रखने वाले डॉ. राज शेखावत चर्चा में आ गए हैं। राज शेखावत ने कहा है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर कर देगा उसे करणी सेना की ओर यह इनाम दिया जाएगा। शेखावत ने सरकार ने मांग की है कि जेल में बंद लॉरेंस का एनकाउंटर कर दिया जाए।

डॉ. राज शेखावत क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। गुजरात के वडोदरा से संगठन चलाने वाले शेखावत ने अपने एक्स बायो में बताया है कि वह बीएसएफ में सेवा दे चुके हैं। शेखावत का कहना है कि वह कारगिल युद्ध लड़ चुके हैं और कश्मीर घाटी में 8 सालों तक आतंकरोधी अभियानों का हिस्सा रह चुके हैं।

डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग के पीछे वजह भी बताई है। उनका कहना है कि करणी सेना के बड़े नेता सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने ही कराई थी और इस वजह से वह चाहते हैं कि उसका एनकाउंटर कर दिया जाए।

शेखावत ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारे धरोहर, परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई द्वारा कराई गई थी। जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार एक सौ 11 रुपए का पुरस्कार करणी सेना द्वारा प्रदान किया जाएगा। देशवासियों को एक भयभीत नहीं भयमुक्त भारत की आवश्यकता है।’

गौरतलब है कि सुखदेव गोगामेड़ी की पिछले साल दिसंबर में हत्या कर दी गई थी। जयपुर स्थित उनके आवास में दो लोग मुलाकात के लिए आए और बातचीत करते हुए अचानक उन पर फायरिंग कर दी थी। विदेश में रहकर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग संभाल रहे गोल्डी बराड़ ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>