Published On: Fri, May 23rd, 2025

लेफ्टिनेंट विनय के घर डीडी देने पहुंचे असम के मंत्री: CM की तरफ दिया गया शोक पत्र भी परिवार को सौंपा, बोले-सिंदूर का बदला बारूद से लिया – Karnal News

Share This
Tags


असम सरकार की तरफ से डीडी व शोक पत्र परिवार को सौंपते मंत्री केशव महंत।

असम सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केशव महंत वीरवार को लेफ्टिनेंट स्वर्गीय विनय नरवाल के निवास स्थान पहुंचें। जहां उन्होंने नरवाल परिवार से मिलकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके सा

.

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते मंत्री केशव महंत।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते मंत्री केशव महंत।

बाद में मीडिया से बातचीत में मंत्री केशव महंत ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम की घटना हुई थी। जिसके बाद आज 23 मई को एक महीना पूरा हो चुका है। असम सरकार की तरफ से हम विनय नरवाल को श्रद्धांजलि और परिवार के साथ दुख बांटने के लिए आए है। सरकार की तरफ से पांच लाख का आर्थिक सहयोग विनय के परिवार को दिया है।

जाते हुए विनय के दादा व पिता से मिलते मंत्री केशव महंत।

जाते हुए विनय के दादा व पिता से मिलते मंत्री केशव महंत।

सिंदूर का बदला बारूद से लिया

लगातार पकड़े जा रहे जासूसों के सवाल पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम की घटना के बाद बहुत ही सख्त कदम उठाया है, ऐसा कदम आज से पहले किसी ने नहीं उठाया था। सिंदूर की बहुत रिस्पेक्ट होती है, सिंदूर का बदला बारूद से लिया गया है।

विनय के दादा हवा सिंह को चंदर पहनाते मंत्री केशव महंत।

विनय के दादा हवा सिंह को चंदर पहनाते मंत्री केशव महंत।

इसलिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई परमानेंट सॉल्यूशन लेकर आएंगे, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो, देशवासियों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होगा, वह पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए जाएंगे।

वेदना हम फील कर रहे है वह बताने लायक नहीं

राजेश नरवाल ने कहा कि एक महीना पूरा हो गया है, इसमें कोई संदेह नहीं है। वेदना जो हम फील कर रहे है वह बताने लायक नहीं है। सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया और ऑपरेशन सिंदूर के जरिये आतंकियों को सख्त संदेश दिया कि अगर तुमने जरा सी भी हिमाकत की तो तुम्हें छोड़ने नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंदूर मिटाने निकले थे, वे आज खुद मिट्टी में मिल गए।

पिता राजेश को शॉल पहनाते मंत्री केशव महंत।

पिता राजेश को शॉल पहनाते मंत्री केशव महंत।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>