Published On: Thu, Jun 20th, 2024

लू का कहर: रोहतास में अपने मायके जा रही महिला की हुई मौत, शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम


Bihar News: रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत राम केकई गांव में हीटवेव से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला चेनारी थानाक्षेत्र के दिनेश तिवारी की पत्नी दुर्गा देवी बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Bihar news: woman going to her maternal home in Rohtas died due to heat stroke

मृत महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रोहतास में अपने मायके जा रही महिला की लू लगने से मौत हो गई। शिवसागर थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है। घटना के बारे में बताया गया कि दुर्गा देवी बाजार से अपने मायके शिवसागर थानाक्षेत्र के राम केकई गांव लौट रही थी। इस बीच उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।

सदर अस्पताल सासाराम के डॉ. संजय कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना के पुलिस ने दुर्गा देवी नाम की महिला की शव पोस्टमार्टम के लिए लाया। शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कर दिया गया है। जिसमें बताया गया कि हीट वेव सह लू से महिला की मौत हो गई। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>