लूट मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला: घोसवरी पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार, जबरन गाड़ी से उतारा था – Patna News
पटना के घोसवरी पुलिस पर लूटकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी के परिजन ने हमला कर दिया। जबरन आरोपी को पुलिस की गाड़ी से उतार लिया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
.
पुलिस को त्रिमुहान पुल के पास आरोपी के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त जगह पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान नीरज कुमार, पिता नरेश के तौर पर हुई है। नीरज कांड संख्या 115/23 का मुख्य अभियुक्त है। उसे पुलिस थाने लेकर आ रही थी, इस बीच उसके तीन भाई लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे।
जानकारी देते हुए बाढ़ एसडीपीओ अपराजित
पुलिस पर हमला कर अपराधी को गाड़ी से उतार लिया
पुलिस पर हमला कर उसे गाड़ी से उतार लिया। इस मामले में पुअनि राजू कुमार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज हुआ। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घोसवरी थानाध्यक्ष के नेतृव में टीम गठित की गई। पुलिस ने टाल क्षेत्र में घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। लूटकांड और पुलिस पर हमला करने के मामले में चार भाई नीरज कुमार, धीरज राम, विकास राम, धर्मेन्द्र राम की गिरफ्तारी हुई है।
इस संबंध में बाढ़ एसडीपीओ अपराजित ने बताया की लूटकांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक हिरासत में चारों को जेल भेज दिया गया है।