Published On: Sat, Aug 10th, 2024

लूट की रकम से प्रॉपर्टी डीलर का करता था काम: PNB लूट कांड में संतोष बकरिया की प्लानिंग, प्रेमिका को फ्लैट भी गिफ्ट किया था – Patna News


पटना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक से 22 लाख की लूट मामले में संतोष बकरिया गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। संतोष बकरिया पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है। फुलवारी और दानापुर में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दूसरों जिलों में भी बैंक लूटका

.

पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि संतोष बकरिया लूट के पैसे से जमीन की खरीद-बिक्री करता था। लूट का पैसा वो अपनी प्रेमिका के पास ही रखता था। ताकि किसी को पता नहीं चल सके। प्रेमिका को 10 लाख का फ्लैट भी गिफ्ट किया था। जिसमें वो रहती है। इस पैसे से ही वो अय्याशी करता था। पूर्व में शेखपुरा और पटना में हुए बैंक लूटकांड में भी बकरिया गैंग का हाथ था।

जमीन का कारोबार करता था

पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पटना के आसपास इलाकों में वो जमीन का कारोबार कर रहा है। कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि वो नौबतपुर इलाके में अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा है। इनपुट के आधार पर टीम एक्टिव हुई, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी।

पुलिस के मुताबिक शेखपुरा समेत पटना के सभी बैंकों में लूटपाट की घटना को एक ही तरीके से अंजाम दिया था। मैनेजर और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर पैसे लूटकर फरार हो गया था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब सवाल यह है कि कई कांडों के आरोपी को पटना पुलिस अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी है।

मंटू शर्मा को घर में घुसकर मारी थी गोली

13 दिसंबर 2022 में जमीन कारोबारी राजीव शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, पिता सुधीर शर्मा और भाई संजीव शर्मा को उसी के घर मे घुसकर गोलियों से भून दिया था। इसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। भाई घायल हो गया था।

7 फरवरी 2023 को डबल मर्डर मामले में पुलिस ने आठ आरोपी को गिरफ्तार किया था। लेकिन बकरिया की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है, फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>