Published On: Sun, May 25th, 2025

लिव इन रिलेशन में युवती की हत्या, गड्ढे से मिला शव, पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रेमी


Last Updated:

Banswara Girl Murder News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की हत्या कर शव को गड्‌ढे में दफना दिया. पुलिस आरोपी युवक प्रदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ कर…और पढ़ें

लिव इन रिलेशन में युवती की हत्या, गड्‌ढे में मिला शव, इलाके में सनसनी

बांसवाड़ा जिले में गड्‌ढे से मिला युवती का शव

हाइलाइट्स

  • बांसवाड़ा में युवती की हत्या, शव गड्ढे से मिला.
  • पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया.
  • बिपाशा और प्रदीप लिव इन रिलेशन में थे.

आकाश सेठिया, बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिला से एक सनसनीखेज मामाला सामने आया है. यहां एक युवती के शव को पुलिस ने गड्‌ढे से खोदकर निकाला है. युवती का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.  मामला घोटाल थाना क्षेत्र के वर्णावट गांव की है, जहां गड्‌ढे से युवती के शव को निकाला गया है. युवती की पहचान गर्णवाट गांव निवासी लालशंकर निनामा के 19 वर्षीय पुत्री बिपाशा के रूप में हुई है. पूरा मामला हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया मुख्य आरोपी के तौर पर गर्णावट निवासी दिनेश निनाना के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश को डिटेन किया है.

इस पूरे मामले को लेकर सीआई प्रवीण सिंह ने बताया कि मृतका और प्रदीप दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पिछले तीन-चार से दिनों से बिपाशा से घर से गायब थी और कहीं दिख भी नहीं रही थी. गांव से लेकर रिश्तेदारों से तक से पता लगाया, लेकिन कुछ भी नहीं पता चला. गांव वालों एवं रिश्तेदारों ने गायब हो जाने के संदेह में तत्काल पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शक के आधार पर प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसने बताया कि बिपाशा के शव को गड्‌ढे में दफना दिया है. इसके बाद पुलिस प्रदीन की निशानदेही के बाद गड्‌ढे के पास पहुंची और खुदाई कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को गिरफ्त में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजी अस्पताल भेज दिया.

प्रदीप के खिलाफ हत्या का रिपोर्ट दर्ज

सीआई प्रवीण सिंह ने बताया कि पलिस पूरे मामले को हत्या के तौर पर जांच-पड़ताल कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि 20 मई की रात को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद बिपाशा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसे में बचने के लिए उसे गड्‌ढे में दफना दिया. सीआई ने बताया कि फंदे के कोई निशान मृतक के शरीर पर मिले नहीं है, हो सकता है प्रदीप ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी हो. विस्तृत रिपोर्ट तो विसरा रिपोर्ट सामने आने के बाद ही सामने आ पाएगी, फिलहाल पूछताछ जारी है. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने भी प्रदीप के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दी है, जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सरकार को घेरने की तैयारी! जयपुर में गूंजेगी युवाओं की आवाज, RLP की युवा आक्रोश महारैली में जुटेंगे लाखों की भीड़

लिव इन रिलेशन में थे बिपाशा और प्रदीप

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिपाशा और प्रदीप दिसंबर 2024 से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों पहले तो उदयपुर में रह रहे थे, लेकिन गत 23 अप्रैल को ही वापस घर लौटे थे और यहां भी दोनों साथ रह रहे थे. बता दें कि बिपाशा 12 भाई-बहनों में 10वें नंबर पर थी. परिजनों का आरोप है कि प्रदीप भगाकर ले गया था, उसके बाद उसकी हत्या कर दी. परिजन पहले तो पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए, शव ले जा रहे वाहन को रोककर हंगामा किया, फिर समझाइश के बाद परिजन माने. वहीं  पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.

homecrime

लिव इन रिलेशन में युवती की हत्या, गड्‌ढे में मिला शव, इलाके में सनसनी

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>