Published On: Mon, Nov 11th, 2024

लालू यादव की जनसभा में किन्नरों से कर दी छेड़खानी, बेलागंज में खूब हुआ हंगामा


हाइलाइट्स

बेलागंज चुनाव सभा में लालू यादव के आने से पहले किन्नरों ने किया हंगामा. आरजेडी कार्यकर्ताओं पर तंज कसने और अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप.

गया. बिहार के गया के बेलगंज में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के चुनावी सभा में आने से पहले दर्शक दीर्घा में किन्नरों ने हंगामा कर दिया. चुनावी सभा में जुटी भीड़ ने किन्नरों के दर्शक दीर्घा में आने के दौरान तंज कसा और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया था. इस तरह की घटना से किन्नर नाराज हो गए और दर्शक दीर्घा में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आधा दर्जन की संख्या में रहे किन्नरों में नाराजगी इतनी हुई कि उन्होंने इस तरह की घटना के विरोध में अपने कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की.

बताया जा रहा है कि किन्नर इतनी नाराज हुईं कि उन्हें समझाने गई तो पुलिस पर भी जमकर बरसीं और अपना विरोध जताती रहीं. आखिरकार किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया. वहीं, किन्नर यह कहते हुए निकल गए कि अब वह यहां नहीं रुकेंगे. उन्हें इस कार्यक्रम में नाच गाने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस तरह की हरकत की गई जिसके बाद में यहां से जा रहे हैं. इसके बाद किन्नर वहां से चले गए और मामला फिर शांत हुआ.

इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव इसी सभा पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव पुराने तेवर में दिखे. महज 5 मिनट के भाषण में कहा कि नरेंद्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है. मूली की तरह उखाड़ कर फेंक देना है, इसके लिए हमारे गठबंधन को वोट दें. लालू यादव बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

लालू यादव ने कहा कि अब टाइम नहीं है. चुनाव 13 नवंबर को होना है. हम अपील करते हैं, कि ताकत को एक रखिए. हमारा कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है. मुसलमानों से एक रहने की अपील की.उन्होंने कहा कि बहुत लोगों को देखा है. बहुत को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनाया है. इसलिए आपसे अपील करते हैं, कि लालटेन पर बटन दबाकर बीजेपी को मूली की तरह उखाड़ कर फेंक दें.

Tags: Assembly by election, Bihar News, By election, Gaya news, Gaya news today, Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav News

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>