लालू और तेजस्वी पर मुसलमान समाज ने भरोसा नहीं किया; रुपौली की हार पर बरसे जेडीयू के नीरज कुमार

ऐप पर पढ़ें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि मुस्लिम समाज ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर भरोसा नहीं किया। पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर उप-चुनाव में राजद उम्मीदवार बीमा भारती की करारी हार को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि रुपौली के आंकड़े बताते हैं कि मुस्लिम समाज ने राजद नेतृत्व पर भरोसा नहीं किया है। रुपौली सीट पर 10 जुलाई को हुए उप-चुनाव में चिराग पासवान की लोजपा-रामविलास के बागी और बाहुबली शंकर सिंह ने निर्दलीय जीत दर्ज की है। जेडीयू के कलाधर मंडल दूसरे और राजद की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने अपने 16 उम्मीदवारों में 4 अंत्यत पिछड़ा को कैंडिडेट बनाया था। जबकि राजद ने अपने 23 उम्मीदवारों में सिर्फ 2 उम्मीदवार अति पिछड़ा से दिया था। नीरज कुमार ने कहा कि यह राजद के अति पिछड़ा प्रेम के दावों की पोल खोलता है। रुपौली में हारीं बीमा भारती अति पिछड़ा वर्ग से आती हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव में रुपौली सीट से पांचवीं बार जीती थीं। पहली बार निर्दलीय और एक बार आरजेडी के टिकट पर विधायक बनीं बीमा भारती पिछले तीन चुनाव से जेडीयू के टिकट पर जीत रही थीं।
बीमा भारती को लालू यादव ने जेडीयू से बुलाकर पूर्णिया लोकसभा से टिकट दिया था जहां कांग्रेस से लड़ने की कोशिश में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव ने भी निर्दलीय ही जीत दर्ज की है। पप्पू यादव के खिलाफ लड़ीं बीमा भारती की जमानत जब्त हो गई थी क्योंकि आरजेडी को पूरा आधार वोट यादव और मुसलमान पप्पू यादव की तरफ हो गया। पूर्णिया के पत्रकारों का कहना है कि पप्पू यादव के खिलाफ लड़ने के कारण रुपौली में भी मुसलमानों ने बीमा के बदले शंकर सिंह को वोट दे दिया जो पहले एक बार लोजपा के टिकट पर यहां से जीत जुके हैं। शंकर सिंह राजपूत जाति की निजी सेना नॉर्थ लिबरेशन आर्मी के कमांडर रहे हैं जिसका मुखिया कभी बूटन सिंह हुआ करते थे। बूटन सिंह की पत्नी लेसी सिंह जेडीयू में हैं और नीतीश सरकार में लगातार मंत्री बन रही हैं। यह सेना पप्पू यादव से लड़ने के लिए बनाई गई थी।
कौन हैं बाहुबली शंकर सिंह? रुपौली उपचुनाव में नीतीश और तेजस्वी के उम्मीदवारों को निर्दलीय हराया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतनराम मांझी समेत एनडीए के सारे बड़े नेताओं ने रुपौली में प्रचार किया था। नीतीश ने अपनी सभा में बीमा भारती के लिए कहा था कि जो साथ छोड़कर जाता है, उसका गड़बड़ हो जाता है। वैसे बीमा के लिए रुपौली चुनाव में राहत की बात ये रही कि पूर्णिया लोकसभा में उनको कुल 27120 वोट मिला था और उसमें रुपौली क्षेत्र से 11 हजार से कम वोट था। लेकिन विधानसभा उप-चुनाव में उन्हें अकेले रुपौली में ही 30619 वोट मिला है। बीमा और कलाधर दोनों अति पिछड़ा वर्ग के नेता हैं और उनकी लड़ाई में मुसलमानों का शंकर सिंह की तरफ झुक जाने से एनडीए और महागठबंधन को तगड़ा सबक मिल गया।