लापता किशोरी गांव के युवक के घर में मिली बेहोश: बेतिया में डॉक्टर ने की जहर खाने की पुष्टि, आरोपी गिरफ्तार – Bettiah (West Champaran) News

बेतिया में एक दिन से लापता 17 वर्षीय किशोरी बुधवार सुबह बेहोशी की हालत में गांव के ही शख्स के घर में मिली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
.
घटना चनपटिया थाना क्षेत्र की है। मंगलवार की देर शाम परिजन ने पुलिस को सुचना दी थी कि उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है। इस पर पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार सुबह परिजनों ने थाने को सूचित किया कि लड़की गांव के ही एक युवक के घर में अचेत अवस्था में पाई गई है।
युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि किशोर के साथ रेप हुआ है। हालांकि चिकित्सकों की शुरुआती जांच में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चनपटिया थाना पुलिस ने गांव के ही धनंजय कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि उन्होंने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से बातचीत की है। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल रेप के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। लड़की की हालत अभी ऐसी नहीं है कि उसका बयान लिया जा सके।
लड़की के होश में आने का इंतजार
पुलिस और प्रशासन लड़की के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल पुलिस ने धनंजय कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।