Published On: Sat, Dec 21st, 2024

लग्जरी कार चलाने वाले तनिक हो जाएं सावधान, डिक्की में रखा था लाखों रुपये, चोर ने इस ट्रिक से लिया उड़ा



नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने कुछ दिन पहले ही लुधियाना पंजाब से 15 लाख उड़ाए थे. लुधियाना से 15 लाख उड़ाने से भी जब उसका जी नहीं भरा तो दिल्ली के एक कारोबारी के लग्जरी कार से 5 लाख 50 हजार रुपये उड़ा लिए. गिरफ्तार किया गया शख्स ‘ठक-ठक’ गिरोह का सक्रिय सदस्य है. इसकी चोरी की कहानी जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर से कई जानकारियां हासिल की है, जिसको अगर आप सुन लेंगे तो दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी के डिक्की में कैश रखना भूल जाएंगे. क्योंकि, यह चोर पलक झपकते ही लाखों रुपये का कैश तुरंत ही गायब कर देता है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया शख्स अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 9 दिसंबर 2024 को शास्त्री नगर, थाना सराय रोहिल्ला क्षेत्र में एक कार से 5,50,000 रुपये की नकदी चोरी कर ली थी. कई सीसीटीवी फूटेज खंगालने के बाद चोर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस को 9 दिसंबर के रात करीब 9 बजे प्रदीप गुप्ता नाम के एक शख्स का कॉल आता है. उसने बताया, जब वह अपने किआ सेल्टोस गाड़ी से ड्राइवर के साथ सदर बाजार से शालीमार बाग स्थित अपने घर जा रहा था. शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर जब पहुंचा तो एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और उसने मेरे गाड़ी से इंजन ऑयल के रिसाव के बारे में बताया. जब मैंने अपनी कार रोकी तो पाया कि कार के बोनट पर कुछ तेल फैला हुआ है. उन्होंने बाहर से अपनी कार का निरीक्षण करना शुरू किया, निरीक्षण के बाद वह ड्राइवर के साथ कार में आकर वापस बैठ गए. लेकिन, जब घर आय़ा तो रुपये से भरा बैग गायब था.

आंख खुली होने के बावजूद लाखों रुपये हो गए गायब
दिल्ली पुलिस को शिकायत मिलते ही सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र में ठक-ठक गिरोह की सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई. एईकेसी, क्राइम ब्रांच की एक टीम चोरों को पकड़ने और मामले की संपत्ति बरामद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. चोरी में शामिल संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही थी औऱ दिल्ली पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी थी. इस बीच एक आरोपी को इंद्रप्रस्थ पार्क, सराय काले खां, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

संजय उर्फ ​​संजू निवासी नाम यह शख्स मात्र 21 साल का है. पुलिस की पूछताछ में उसने 9 दिसंबर को चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया. उसके कब्जे से चोरी की गई नकदी 4,92,000 रुपये बरामद की गई है. चोरी की सीसीटीवी फुटेज में भी वह दिखाई दिया था. संजय उर्फ ​​संजू दिलली के मदनगीर इलाके का एक गरीब परिवार से है. वह ठक-ठक गिरोह का सक्रिय सदस्य है. आरोपी कुछ दिन पहले ही लुधियाना पंजाब में 15 लाख की चोरी के मामले में शामिल पाया गया है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी अवैध जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराध करता था. दिल्ली पुलिस ने गिरप्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>