लखीसराय में दोहरे हत्याकांड का आरोपी नक्सली गिरफ्तार: एसएसबी और एसटीएफ की कार्रवाई, 2019 से था फरार – Lakhisarai News

लखीसराय में एसएसबी और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नक्सली रवि पासवान को बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र से मंगलवार रात 10 बजे गिरफ्तार किया गया है। पासवान चानन थाना में दर्ज दोहरे हत्याकांड और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।
.
19 अगस्त 2019 को की थी दो लोगों की हत्या
19 अगस्त 2019 को पासवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो लोगों की हत्या की थी। पहला शिकार मननपुर बस्ती के मदन यादव थे। दूसरा शिकार भलूई के तत्कालीन मुखिया गणेश रजक के चालक छोटू कुमार थे। दोनों की हत्या अत्याधुनिक हथियारों से की गई थी।
सर्च ऑपरेशन जारी
पासवान झारखंड में मारे गए कुख्यात नक्सली अरविंद यादव का करीबी सहयोगी था। एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिले के पहाड़ी और जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। पासवान से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को उम्मीद है कि इससे नक्सली नेटवर्क और उनके ठिकानों की जानकारी मिलेगी। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होगी।