लखनऊ: 42 लॉकर तोड़कर बैंक में करोड़ों की चोरी, सवाल यह कि गार्ड क्यों नहीं था, तार कटने पर नहीं बजा अलार्म


बैंक का लॉकर तोड़कर चोरी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाकर चोरों के लॉकर काटने के मामले में बैंक प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। बैंक में सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड नहीं है। बैंक में बाहर की तरफ दो और अंदर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन एक ही कैमरे में चोरों की फुटेज आई। बाकी कैमरों के एंगल स्ट्रॉन्ग रूम की तरफ नहीं थे। इसका फायदा चोरों ने उठाया।
Trending Videos