Published On: Tue, Dec 31st, 2024

लखनऊ: 2025 के स्वागत में देर रात तक सड़कों, होटलों में मना जश्न, पुलिस दिखी मुस्तैद, दिन में पार्क रहे गुलजार


Lucknow: To welcome 2025, the arrival was celebrated till late night in the streets and hotels, Gulzar remaine

देर रात तक पुलिस सड़कों पर करती रही गश्त।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


2024 की अंतिम शाम अवध के लोगों ने धूमधाम से मनाई। इस मौके पर शहर के होटलों, क्लबों और सड़कों पर जश्न का माहौल देखने को मिला। हजरतगंज चौराहे पर देर रात तक लोग नए साल के स्वागत में मौज-मस्ती करते दिखे। इसके पहले दिन में भी लोगों ने अलग-अलग अंदाज में नए साल का स्वागत किया। 

Trending Videos

नए साल के आगमन पर शहर के प्रमुख स्थानों पर उमंग और उत्साह का माहौल नजर आया। शहर के मशहूर बड़ा इमामबाड़ा में सैलानियों की भारी भीड़ देखी गई है। लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमते नजर आए। हुसैन गंज से लावण्या अपने नाना नानी के संग मौज मस्ती करती दिखीं। वहीं बंगाल से कुछ पर्यटक 2024 को विदाई देने इमामबाड़ा पहुंचे। इस दौरान सेल्फी और फोटोग्राफी का दौर जारी रहा। जनेश्वर मिश्र पार्क में करीब पन्द्रह हजार से अधिक लोग घूमने आए। वहीं बुद्धा पार्क में लगभग सात हजार पर्यटक परिवार के संग पहुंचे। इसके अलावा गोमती रिवर फ्रंट पर बढ़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाते नजर आए। विभिन्न स्थनों में शाम को लाइट शो और संगीत का आयोजन भी किया गया।

डिप्टी सीएम समेत मंत्रियों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। इनके अलावा मंत्री जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, डाॅ. संजय कुमार निषाद, सूर्य प्रताप शाही, राकेश सचान, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, दारा सिंह चौहान, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, गुलाब देवी, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, बलदेव सिंह ओलख, सुरेश राही, नितिन अग्रवाल और रजनी तिवारी ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।

फूलों के लिए मौसम अनुकूल

नए साल के जश्न में फूलो की मांग तेजी से बढ़ गई है। फूल विक्रेता संतोष बताते हैं कि वर्तमान मौसम फूलों की खेती और बिक्री के लिए सबसे अनुकूल है। ताजगी और खूबसूरती की वजह से ग्राहक बढ़चढ़कर फूल खरीद रहे हैं। वहीं नए साल के स्वागत में लोग घरों व मंदिरों की सजावट के लिए फूलों की मांग कर रहे हैं। इनमें गेंदा, लिली, गुलाब जैसे फूलों की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गुलाब के दाम 10 रुपए से बढ़कर 20 और 40 रुपए में बिक रहे हैं।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>