रोहतक में कोरोना को लेकर पीजीआईएमएस तैयार: ब्लॉक-सी में 10 वार्ड किए रिजर्व, टेस्ट के लिए शुरू की तैयारी – Rohtak News

रोहतक के पीजीआई में कोरोना को लेकर तैयारी करते डॉक्टर।
रोहतक के पीजीआईएमएस में कोविड को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। फरीदाबाद व गुरुग्राम में कोविड के केस मिलने के बाद पीजीआई अलर्ट मोड पर है। पीजीआई के ब्लॉक सी वार्ड में 10 बेड रिजर्व किए गए हैं, जबकि दो बेड डे केयर में रिजर्व किए गए हैं। अगर कोविड
.
कोविड को लेकर पीजीआईएमएस पूरी तरह से तैयार है। पीजीआई में कोरोना को देखते हुए 10 बेड पहले से रिजर्व कर दिए हैं जबकि जरूरत के अनुसार अन्य बेड की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही डॉक्टर की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। साथ ही कोरोना टेस्ट को लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। कोरोना टेस्ट के लिए आरटी पीसीआर किट भी उपलब्ध है, जबकि पीपीटी किट भी डॉक्टर को उपलब्ध करवाई गई है।

पीजीआई में कोरोना के लिए तैयारी करते हुए डॉक्टर।
40 हजार लीटर ऑक्सीजन की व्यवस्था पीजीआईएमएस में 40 हजार लीटर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। पीजीआई में 20000 लीटर का एक व 10000 लीटर के दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। ऑक्सीजन को लेकर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीजीआई इसके लिए पूरी तरह तैयार है। जैसे भी जरूरत होगी, मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी।

पीजीआई में कोरोना को लेकर रिजर्व किए गए बेड।
पीजीआई में अभी तक नहीं कोई मरीज पीजीआईएमएस में अभी तक कोरोना को लेकर कोई मरीज नहीं आया है। अगर किसी को हल्का खासी व जुकाम भी है तो वह भी ओपीडी में दवाई लेकर चला जाता है। कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए अभी तक किसी भी मरीज की भर्ती नहीं हुई है। अगर कोई मरीज आता है तो उसका टेस्ट किया जाएगा।
सरकार की तरफ से नहीं आए आदेश फरीदाबाद व गुरुग्राम में कोविड मरीज मिलने के बाद भी सरकार की तरफ से अभी तक कोविड को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। पीजीआई ने अपने स्तर पर कोविड को लेकर तैयारी शुरू की है। इसके लिए अलग से ब्लॉक सी वार्ड में व्यवस्था की गई है। अगर मरीज की संख्या ज्यादा होती है तो बाद में ट्रॉमा सेंटर में अन्य वार्डों में भी बेड निर्धारित कर दिए जाएंगे।

पीजीआई में कोरोना को लेकर बनाया आइसोलेशन वार्ड।
कोविड को लेकर अलर्ट मोड पर चल रहा पीजीआई प्रशासन पीजीआईएमएस के डायरेक्टर डॉ. एसके सिंघल ने बताया कि कोविड को लेकर पीजीआई अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। इसको लेकर वीसी डॉ. एच.के अग्रवाल ने स्टाफ की मीटिंग भी की है और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं। पीजीआई अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है। अगर कोई मरीज कोरोना टेस्ट करवाने आता है तो उसका टेस्ट भी किया जाएगा और अगर टेस्ट पॉजिटिव मिलता है तो उसकी पूरी देखभाल करने की व्यवस्था भी की गई है।