रोहतक के पिलाना में महिला पर कुल्हाड़ी से हमला: गंभीर रूप से घायल, चाचा-भतीजे के बीच विवाद, हमलावर गिरफ्तार – Kalanaur News

रोहतक जिले की कलानौर पुलिस की टीम ने पिलाना के युवती पर हुए जानलेवा हमले की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश कोर्ट किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
.
बेटे के आने पर हमलावर फरार
कलानौर थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि गांव पिलाना के परमेन्द्र की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि परमेन्द्र के चाचा परमानंद के साथ आपसी विवाद हो चुका है। 11 मई 2025 को परमेन्द्र की मां सुमन गितावड़ की तरफ गई हुई थी। सुमन के चिल्लाने की आवाज सुनकर परमेन्द्र बाहर आया तो देखा कि परमानंद कुल्हाड़ी सहित भाग रहा था।
पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
सुमन गितावड़ में लहूलुहान हालात में पड़ी हुई मिली। सुमन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच स.उप.नि. विनोद द्वारा अमल में लाई गई। पुलिस की टीम ने जांच करते हुए 23 मई 2025 को आरोपी परमानंद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई।