रैली और सभाओं में नहीं विश्वास, अगर हम जीते तो मुफ्त होगी पढ़ाई, कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के आगे तो चींटी हैं
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
दौसा. राजस्थान में उपचुनाव को लेकर रण बज चुका है कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के बड़े-बड़े नेता लगातार दौरा करने लगे हैं. जिसके चलते दौसा में प्रतिदिन कांग्रेस और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं और अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच निर्दलीय प्रत्याशी और छोटी-छोटी पार्टियों के प्रत्याशी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं और अपनी जीत के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
राजस्थान राज पार्टी के उम्मीदवार दुलीचंद सैनी से हमारे संवाददाता पुष्पेंद्र मीना ने वार्ता की तो उन्होंने सबसे पहले बताया कि दौसा में सड़क खराब होने की सबसे बड़ी समस्या है. जहां राजस्थान राज पार्टी का कार्यालय गुप्तेश्वर रोड पर बना है. उसी जगह पर सड़क के हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दौसा में सड़क के क्या हालात एक साथ में रखकर दो-तीन किलोमीटर दूर से लेकर आ रही है और दौसा से कई गांव लिंक रखते हैं उनमें भी अभी तक बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है उनमें भी बिजली पहुंचाने का काम करेंगे.
एक करोड़ रुपए तक की निशुल्क पढ़ाई होगी
राजस्थान राज पार्टी के उम्मीदवार दुलीचंद सैनी ने बताया कि जब राजस्थान राज पार्टी सत्ता में आएगी तो पढ़ने वाले बच्चों के लिए 1 रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक जो भी विद्यार्थी का खर्च आएगा. राजस्थान राज पार्टी के द्वारा वहन किया जाएगा. विद्यार्थियों के वकील, डॉक्टर, जज, आईएएस, आईपीएस बनने का खर्चा पार्टी उठाएगी, विद्यार्थियों को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. विद्यार्थी भले ही प्राइवेट स्कूल में पड़े या सरकारी स्कूल में कोई खर्चा विद्यार्थी का नहीं होगा.
कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के आगे हम तो चींटी
जब राजस्थान राज पार्टी के उम्मीदवार दुलीचंद सैनी से वार्ता हमारे संवाददाता पुष्पेंद्र मीणा के द्वारा की जा रही थी तब उन्होंने उम्मीदवार से सवाल किया कि आपके सामने इतने बड़े-बड़े उम्मीदवार है उन्हें कैसे देखते हैं तो प्रत्याशी ने जवाब देते हुए कहा हम भाजपा और कांग्रेस के आगे तो चींटी है और उन्होंने कहा फिर भी हमें गर्व महसूस हो रहा है कि इतने महान लोगों के साथ में हम चुनाव लड़ रहे हैं और इससे ज्यादा हमारे लिए क्या खुशी हो सकती है. जीत हार का तो जानता ही फैसला करेगी.
डोर टू डोर कर रहे हैं जनसंपर्क
दुलीचंद सैनी का कहना है कि जनता के बीच जा रहे हैं तो 99 प्रतिशत जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है जनता का पूरा आशीर्वाद हमको मिल रहा है और जहां तक होगी तो हमारी पार्टी और हमारी जीत होगी. हम लगातार लोगों के बीच में पहुंचेंगे और हमारे पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि हम रैली और स्वभाव में ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं हम तो गांव में पहुंचकर डोर टू डोर जनता से संपर्क कर रहे हैं और अन्य पार्टियों के द्वारा बहुत सी बड़ी-बड़ी रैली और सभाएं की जाती है अगर उनसे ही चुनाव जीत जाए तो आज प्रधानमंत्री कोई और होता. हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक घर में और प्रत्येक वोटर से संपर्क कर उनकी समस्याओं को भी सुनते हैं और उनका समाधान भी करने का प्रयास करेंगे अगर हम विधायक बनकर आए तो दोसा का विकास होगा, लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा.
Tags: By election, Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 14:59 IST