Published On: Wed, Dec 4th, 2024

रेलवे में ट्रेड यूनियन के चुनाव को लेकर संगठनों ने कसी कमर, वाहन रैली और चुनावी सभाओं से समर्थन जुटाने पर जोर



सिरोही: भारतीय रेलवे द्वारा आगामी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक होने वाले ट्रेड यूनियनों के मान्यता चुनावों को लेकर रेलवे यूनियन ने कमर कस ली है. भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठन उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, आबूरोड ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए शनिवार को वाहन रैली निकालकर एकता का परिचय दिया. रैली को आबूरोड की महिला रेल कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाकर और पुरुष कर्मचारियों को तिलक लगाकर रवाना किया.

रैली की शुरुआत में रेल कर्मियों ने एनपीएस वापस लेने और यूपीएस को लागू करने की मांग के नारे लगाए. रैली रेलवे डीजल शेड से रवाना होकर रेलवे ग्राउंड, पांच बंगला, रेलवे कालोनी होते हुए आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचकर सम्पन्न हुई. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर आम सभा उसमें रेल कर्मचारियों की सबसे ज्वलंत समस्याओं जैसे बिना संशोधन पुरानी पेंशन, एक देश एक पेंशन के मुद्दों पर संघ के विचार रखे गए. साथ ही आठवें वेतन आयोग का गठन, बगैर रेफरल के अनुबंधित अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं, सुविधा पास में माता-पिता का नाम जुड़वाने, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विभागीय परीक्षाओं में सभी को समान अवसर, रिक्त पदों को भरना, कैडर अनुरूप रेलवे आवासों का निर्माण व रेलवे कालोनी की खस्ताहाल को सुधरवाने, एमएसीपी में वेरी गुड एपीएआर को समाप्त करवाना, बोनस सीलिंग न्यूनतम वेतन के अनुरूप करवाना, इंश्योरेंस की राशि 15 लाख करवाना आदि मांगों से अवगत करवाया. संघ के आबूरोड मंडल कोषाध्यक्ष ने चुनाव और संघ के कार्यक्रमों की जानकारी दी.

तीन यूनियनों में समर्थन को लेकर आजमाइश
ट्रेड यूनियन के चुनाव में रेलवे से मान्यता प्राप्त करने को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के अलावा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ भी शामिल है. सभी संगठन मान्यता प्राप्त करने के लिए निर्धारित वोट 33% हासिल करने के लिए कर्मचारियों से संपर्क करने के साथ ही चुनावी सभा और रैली निकाल रहे हैं. दो दिन पूर्व ही आबूरोड रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से चुनावी सभा आयोजित की गई थी. इसमें संघ के अध्यक्ष एसआई जेकब और महामंत्री विनोद मेहता की उपस्थिति में रेल कर्मियों से समर्थन जुटाने का प्रयास किया गया. चुनाव के तहत 4-5 दिसम्बर और रनिंग स्टाफ के लिए 6 दिसम्बर तक मतदान होंगे.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>