रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव: नाक और मुंह पर वार के निशान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप; बोले- मिल चुकी थी धमकी – Bhagalpur News

रेलवे लाइन के किनारे पड़ी लाश और जुटी भीड़।
भागलपुर में शनिवार को घर से तीन किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, युवक का शव देखने से हत्या प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर जख्म का निशान है। मुंह और नाक से ब्लड निकल रहा है। आशंका जताई जा रही
.
घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर होल्ड के पास बैसाखी कुंडी की है। मृतक की पहचान जोगीबीर निवासी संजय कुमार शाह के पुत्र आकाश उर्फ करू(25) के रूप में की गई है। परिजन ने कहा है कि आरोपी सुनील और अरुण शराब बेचते थे, जिसकी सूचना आकाश पुलिस को दे देता था। इसलिए दोनों ने मिलकर आकाश की हत्या की है।

रेलवे लाइन के किनारे ग्राउंड में पड़ी लाश।
मृतक के दादा और भाई बादल ने जोगीबीर के सुनील महतो और अरुण महतो पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है कि सुनील और अरुण ने पहले आकाश को जान मारने की धमकी दी थी। आकाश शुक्रवार की शाम को घर से निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं आया तो काफी खोजबीन भी किया, लेकिन कोई आता पता नहीं चला।
शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे किनारे शव देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की।
तीन भाई में दूसरे नंबर था मृतक
मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर था। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जगदीशपुर थाना प्रभारी सह ट्रेनी डीएसपी विशाल आनंद अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।