रेप के बाद हत्या मामले में 15 दिनों में चार्जशीट: 5वीं की छात्रा के साथ हुई थी वारदात, भड़की भीड़ ने आरोपी की जमकर की थी पिटाई – Bhojpur News

पांचवीं क्लास की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या
टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने महज 10 दिनों के अंदर ही इकलौते आरोपी नारायण साह उर्फ वकील साह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इसकी जानकारी मंगलवार को एसपी राज ने दी। उन्होंने बताया कि इस कांड म
.
16 दिसंबर की देर शाम 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपित के घर से ही शव मिला था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपित को पकड़ उसकी धुनाई कर दी थी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। इसे लेकर मृत बच्ची की मां के बयान पर उसी मोहल्ले के नारायण साह उर्फ वकील साह के खिलाफ नामजद प्राथमिक कराई गई थी।

स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू
घटना से पहले आटा लेने गई थी मासूम
प्राथमिक में मृत बच्ची मां ने कहा था कि घटना की शाम उनकी पुत्री घर से दुकान पर आटा लाने गई थी। आटा लेकर जब वह घर वापस आई थी तो बोली थी कि वह नारायण साह उर्फ वकील साह के घर जा रही है। काफी समय तक जब वह घर वापस नहीं लौटी थी, तो परिजन नारायण साह उर्फ वकील साह के घर गए थे। लेकिन, आरोपी ने बहाना बना दिया था और कहा था कि बच्ची उसके घर नहीं आई है।
दूसरी बार जबरदस्ती आरोपी के घर में खोजबीन की गई, तो चौकी के नीचे से बच्ची का शव बरामद किया गया था। सूचना पर एसपी व एएसपी भी तत्काल वहां पहुंच गए थे।
मृत बच्ची की मां ने FIR में रेप करने, मुंह व गला दबाकर हत्या करने तथा साक्ष्य छिपाने का प्रयास किए जाने का भी आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सह आइओ इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि प्राथमिकी की मूल धारा में ही आरोपित के विरुद्ध चार्जशीट समर्पित किया गया है।