रुपौली उपचुनाव का रिजल्ट कल; बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर सिंह में त्रिकोणीय मुकाबला

ऐप पर पढ़ें
बिहार के पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट शनिवार को आएगा। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। रुपौली सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से बीमा भारती, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, सभी की निगाहें एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल और महागठबंधन यानी इंडिया अलायंस की बीमा भारती पर टिकी हुई हैं। बीमा भारती के जेडीयू से आरजेडी में जाकर पाला बदलने से ही यह सीट खाली हुई थी।
रुपौली में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई। बुधवार को विभिन्न बूथों पर 52.75 फीसदी मतदान हुआ। अब शनिवार को सभी प्रत्याशियों के लिए फैसले की घड़ी है। बीमा भारती और कलाधर मंडल वोटिंग के बाद अपने समर्थकों के साथ हार-जीत का विश्लेषण करते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह भी इस बार मुकाबले में रह सकते हैं। वे मतदान के बाद भी क्षेत्र में जाकर जनता से मिल रहे हैं।
रुपौली विधानसभा में उपचुनाव के बाद पूर्णिया कॉलेज में बने वज्रगृह में ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। यहीं पर शनिवार को मतगणना होगी। पुलिस के मुताबिक कॉलेज की सुरक्षा कड़ी की गई है। अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही दंगा निरोधक दस्ते की टीमें भी लगाई गई हैं। मतगणना केंद्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
रूपौली उपचुनाव: लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस से भिड़े मतदाता, डंडे से दारोगा का सिर फोड़ा
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रुपौली से जेडीयू की विधायक रहीं बीमा भारती ने पाला बदल दिया और आरजेडी में शामिल हो गई थीं। बीमा भारती ने बाद में आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा। उनके पाला बदलने से खाली हुई रुपौली सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इसमें आरजेडी ने फिर से बीमा भारती को ही उम्मीदवार बनाया। वहीं, जेडीयू ने 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े कलाधर मंडल को प्रत्याशी बनाया। लोजपा में रहे बाहुबली शंकर सिंह ने भी निर्दलीय ठोक दी तो उपचुनाव की जंग रोचक बन गई। शंकर सिंह की बीमा भारती के पति अवधेश मंडल से लंबी अदावत रही। वे राजपूत समाज से आते हैं, तो प्रमुख पार्टियों के वोटों में सेंधमारी कर सकते हैं।
एनडीए के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं जीतनराम मांझी तक कलाधर मंडल के लिए प्रचार करने पहुंचे। वहीं, महागठबंधन की ओर से प्रचार का कुछ खास जोर नहीं दिखाई दिया। बीमा भारती के लिए आखिरी दिन केवल तेजस्वी यादव ने बड़ी रैली को संबोधित किया। अब रुपौली की जनता इस बार विधायक का ताज किसके सिर चढ़ाती है, यह आने वाले कुछ ही घंटों में तय हो जाएगा।