रुपेश सिंह हत्याकांड…तेजस्वी ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल: कहा- अनुसंधान ठीक से नहीं हुआ, अपराधियों को नीतीश राज में संरक्षण मिल रहा है – Patna News
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में चारों आरोपियों को बरी दिया है। इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। आरजेडी ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ठीक स
.
हमारा पक्ष काफी मजबूत है
वहीं, लैंड फॉर जॉब केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह रूटीन वर्क है। कोर्ट पर हमें विश्वास है। हमारा पक्ष काफी मजबूत है। इस मामले में कोई दम नहीं है। सब लोग जानते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कुछ मिला ही नहीं है।
यात्रा को लेकर पार्टी मंथन कर रही है
उन्होंने आगे कहा कि 15 अगस्त के बाद बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा का स्वरूप क्या होगा, इस पर पार्टी मंथन कर रही है। हम कहां से कहां तक यात्रा करेंगे। यह सब तय किया जाएगा और उसके बाद जानकारी दी जाएगी।